अपडेटेड 27 March 2023 at 18:40 IST
Artificial Intelligence : क्या हम अपने निर्णय लेने के लिए AI पर भरोसा कर सकते हैं?
Generative Pre-Trended Transformers-3 एक प्रोग्रामिंग कोड तैयार कर सकता है। जिनमें किसी व्यक्ति द्वारा यह तैयार किया गया है या नहीं यह भेद नजर नहीं आता।
- टेक्नोलॉजी न्यूज
- 2 min read

Boston : आजकल कृत्रिम बुद्धिमत्ता हर क्षेत्र में व्याप्त है लेकिन अब भी इस पर पूरी तरह विश्वास कायम नहीं हुआ है। इस अवरोध से पार पाने की चुनौती बनी हुई है। जब आप हर सुबह अपने पसंदीदा समाचार ऐप पर खबरों के शीर्षकों पर नजर डालते हैं तो क्या कभी यह सोचते हैं कि किसने यह खबर लिखी?
दिमाग में यही आता होगा कि किसी मनुष्य ने यह काम किया होगा। लेकिन मुमकिन है कि किसी अल्गोरिद्म ने खबर लिख डाली हो। एआई से आज के समय में टेक्स्ट, तस्वीर और आवाज सबकुछ तैयार किया जा सकता है जिसमें मनुष्य की थोड़ी सी सहायता चाहिए होती है।
उदाहरण के लिए नेटवर्क ‘जेनरेटिव प्री-ट्रेन्ड ट्रांसफॉर्मर 3’ (जीपीटी-3) एक गल्प या कल्पना आधारित कहानी, कविता या कोई प्रोग्रामिंग कोड तैयार कर सकता है जिनमें किसी व्यक्ति द्वारा सृजित कहानी या कविता से एक तरह से भेद नजर नहीं आता। ‘द वाशिंगटन पोस्ट’, ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ और ‘फोर्ब्स’ जैसे बड़े मीडिया संस्थानों के पास स्वचालित समाचार निर्माण की प्रणाली है जिसमें एआई-अल्गोरिद्म की मदद ली जाती है।
Advertisement
Published By : Press Trust of India (भाषा)
पब्लिश्ड 27 March 2023 at 18:39 IST