अपडेटेड 13 September 2023 at 15:11 IST
चुटकी बजाते ही होंगे सारे काम, Apple की नई वॉच में कई दमदार फीचर्स; जानिए डिटेल
कंपनी ने वॉच में नया जेस्चर कंट्रोल फीचर दिया है, जिससे दो उंगलियों को आपस में टैप करके कॉलिंग से लेकर कई तरह के काम किए जा सकते हैं।
- टेक्नोलॉजी न्यूज
- 2 min read

Apple Watch: 12 सितंबर को मेगा इवेंट में एप्पल ने आईफोन 15 सीरीज के तहत चार मॉडल मार्केट में उतारे। इसके साथ कंपनी ने कई और भी प्रोडेक्ट्स लॉन्च किए, जिसमें एप्पल वॉच सीरीज 9, एप्पल वॉच SE और एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 शामिल रहे। दोनों ही वॉच में कई नए और दमदार फीचर्स के साथ पेश किया गया है।
स्टोरी में आगे पढ़ें...
- एप्पल ने नई वॉच भी मार्केट में उतारी
- जानिए क्या कुछ हैं इनमें खास?
- डबल टैप और एक्शन बटन जैसे कई दमदार फीचर
एप्पल वॉच सीरीज 9 का मॉडल दिखने में काफी हद तक एप्पल वॉच सीरीज 8 के जैसा ही है। हालांकि इनको खास बनाते है वो ए़डवांस फीचर्स जो एप्पल की नई वॉच में दिए गए हैं। कंपनी ने वॉच में नया जेस्चर कंट्रोल फीचर दिया है, जिससे दो उंगलियों को आपस में टैप करके कॉलिंग से लेकर कई तरह के काम किए जा सकते हैं।
Apple Watch Series 9
एप्पल वॉच सीरीज 9 की बात करें तो इसमें नई S9 चिप दी गई है। वहीं इसका बैटरी लाइफ 18 घंटे तक की है। साथ ही इस डिवाइस में आपको Siri रिक्वेस्ट का फीचर भी मिलेगा। इससे आप Siri से अपने हेल्थ से जुड़ा पूरा डेटा मांग सकेंगे। शुरुआत में यह फीचर इंग्लिश के साथ ही मंडारिन में उपलब्ध होगा। नई वॉच सीरीज 9 की डिस्प्ले 2,000 nits तक पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट करेगी। Apple Watch SE को भी दे वेरिएंट में पेश किया है।
Apple Watch Ultra 2
वहीं एप्पल वॉच अल्ट्रा 2 की बात की जाए तो 3,000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस वाली डिस्प्ले मिलेगी। यह एप्पल वॉच पर अब तक की सबसे अधिक है। एप्पल के अनुसार यह वॉच 36 घंटों का बैटरी लाइफ देती है। यह नई वॉच जीपीएस सपोर्ट के साथ आएगी। इसमें मॉड्यूलर अल्ट्रा वॉच फेस भी मिलेंगे। इसमें कस्टमाइज एक्शन बटन दिया गया है। इसके अलावा नया साइकलिंग फीचर, फाइंडिंग फॉर फोन, फ्लैशलाइट बूस्ट जैसे कई फीचर्स उपलब्ध है।
Advertisement
इनकी कीमत भी जान लीजिए...
अब इसकी कीमत की बात की जाए तो एप्पल वॉच सीरीज 9 की शुरुआती कीमत 41,900 रुपये बताई गई है। वॉच को कई कलर जैसे मिडनाइट, स्टारलाइट, सिल्वर, प्रोडेक्ट रेड और पिंक कलर में खरीदा जा सकेगा। वहीं, Apple Watch Ultra 2 की शुरुआती कीमत 89,900 रुपये है। इस वॉच में अल्पाइन लप, ट्रायल लूप और ओशन बैंड कलर ऑपशन मिलेंगे। वहीं एप्पल वॉच SE की कीमत 29,900 रुपये है।
यह भी पढ़ें: IPhone 15 सीरीज का भारत में कर रहे हैं इंतजार, तो जान लीजिए कब से एपल स्टोर में होगा उपलब्ध
Advertisement
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 13 September 2023 at 15:07 IST