अपडेटेड 5 May 2022 at 11:56 IST

भारतीय उद्यमी शुभ अग्रवाल का कम उम्र में बड़ा कारनामा, व्यापार जगत में हासिल किया मुकाम

छत्तीसगढ़ के छोटे से शहर पिथौरा के इस 21 वर्षीय लड़के ने डिजिटल डोमेन में अपना नाम दर्ज कर एक अलग ही जीत हासिल कि हैं।

| Image: self

टेक्नोलॉजी के इस नए युग में दुनिया तेजी से आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की ओर बढ़ आगे रही है, वहीं डिजिटल इकोसिस्टम के ट्रिक सीखने के लिए यह इस समय एक बुनियादी कौशल बन गया है। आपको बस एक लैपटॉप, अच्छा इंटरनेट कनेक्शन और स्मार्टफोन चाहिए। वहीं एक बार जब आप व्यापार की हलचल में महारत हासिल कर लेते हैं, तो आपको कोई भी डिजिटल मार्केटिंग में ऊंचाइयों को छूने से कोई नहीं रोक सकता। आज हम बात कर रहे है शुभ अग्रवाल की जो उन बहुत कम प्रतिभाशाली युवाओं में से एक हैं जिन्होंने डिजिटल मार्केटिंग की राह पर चलने की कला सीखी और उसमें महारत हासिल की है।

यह भी पढ़ें - तीन विदेशी युवाओं ने गाया 'कल हो न हो', सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

छत्तीसगढ़ के छोटे से शहर पिथौरा के इस 21 वर्षीय लड़के ने डिजिटल डोमेन में अपना नाम दर्ज कर एक अलग ही जीत हासिल कि हैं। बता दें कि शुभ अग्रवाल, एक बड़े पैमाने पर पहचान बनाने वाले सफल बिजनेसमैन हैं, जो कई मध्य पूंजीकरण और बड़े स्तर के व्यवसायों से जुड़े हुए हैं। भारत और विदेशों में 500 से ज्यादा बड़े और विशाल क्लाइंट नेटवर्क ( huge clientele network ), के साथ उन्होंने ऑनलाइन प्रेजेंस, कैंपेन डिजाइन और इनोवेटिव मार्केटिंग स्ट्रैटेजी के साथ नए आयामों को छुआ है। छोटे पैमाने के ब्रांडों से लेकर बहुराष्ट्रीय कंपनियों तक; राजनेताओं से लेकर बड़े व्यवसायियों और मशहूर हस्तियों तक, 'शुभ अग्रवाल' उनके लिए एक खासा लोकप्रिय नाम बन चूका है। वहीं खुद के लिए एक अलग रास्ता बनाने के विश्वास के साथ शुभ अपने काम से हजारों युवाओं को प्रेरित कर रहे हैं । 

यह भी पढ़ें - कैटरीना कैफ करेंगी दिहाड़ी मजदूरों की मदद, खाने से लेकर स्वच्छता तक का रखेंगी ध्यान

Advertisement

मार्केटिंग और एंटरप्रेन्योरशिप की दुनिया में विशेषज्ञता रखने वाले शुभ अग्रवाल ने "द एब्सोल्यूट ब्लूप्रिंट फॉर डिजिटल मार्केटिंग" पुस्तक भी लिखी हैं, जो सभी डिजिटल मार्केटिंग को सीखने की इच्छा रखने वालों के लिए काफी उपयोगी है, क्योंकि इस  बुक में न केवल उनकी सफलता की कहानी बल्कि हर छोटे विवरण की बात है, जिसने उन्हें इस उपाधि पर चढ़ने का सार्थक बनाया ।

Published By : Yashika Anand

पब्लिश्ड 16 July 2019 at 11:53 IST