अपडेटेड 12 January 2024 at 21:36 IST

ChatGpt बनाने वाले Sam Altman ने बॉयफ्रेंड Oliver Mulherin से की शादी, देखें तस्वीरें...

Sam Altman Wedding: सैम ऑल्टमैन और ओलिवर मुलहेरिन की शादी में ज्यादा लोग शामिल नहीं हुए थे। दोनों ने परिवार के लोगों के साथ करीबी दोस्तों को आमंत्रित किया था।

ChatGpt Sam Altman Wedding
सैम ऑल्टमैन ने की शादी | Image: Social Media

Sam Altman Wedding: ChatGpt बनाने वाली कंपनी OpenAI के सीईओ सैम ऑल्टमैन चर्चाओं में हैं। वजह है उनकी शादी। जी हां, सैम ऑल्टमैन ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड ओलिवर मुलहेरिन के साथ कम लोगों की मौजूदगी में ही शादी रचाई।

स्टोरी से जुड़ी बड़ी बातें...

बॉयफ्रेंड संग सैम ऑल्टमैन ने की शादी
सोशल मीडिया पर छाईं वेडिंग की तस्वीरें
जानिए कौन हैं सैम ऑल्टमैन का पार्टनर?

वायरल हुईं शादी की तस्वीरें

सोशल मीडिया पर सैम ऑल्टमैन की शादी की तस्वीरें हर तरफ छा गई हैं। फोटोज में ऑल्टमैन को मुलहेरिन की उंगलियों पर अंगूठी पहनाते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान दोनों ही सफेद शर्ट पहने नजर आ रहे हैं।

एक दूसरी तस्वीर में दोनों को यहूदी वेडिंग के रिचुअल अनुसार कांच तोड़ते हुए दिखाया गया है।

Advertisement

वहीं एक अन्य तस्वीर में वह डिनर टेबल पर भी दिखाई दे रहे हैं।

शुरुआत में जब सैम ऑल्टमैन की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई, तो लोगों को यकीन को नहीं हुआ। कई लोगों का मानना था कि ये तस्वीरें एआई जनरेटेड हैं। हालांकि बाद में इनकी शादी की पुष्टि हुई। ओलिवर मुलहेरिन ने खुद इंस्टाग्राम पर अपनी शादी की तस्वीरों को शेयर किया।

Advertisement

सैम ऑल्टमैन और ओलिवर मुलहेरिन की शादी में ज्यादा लोग शामिल नहीं हुए थे। दोनों ने परिवार के लोगों के साथ कुछ करीबी दोस्तों को ही आमंत्रित किया था।

सैम ऑल्टमैन ने ओली के साथ अपने रिश्ते को लेकर वैसे तो ज्यादा सार्वजनिक तौर पर बात नहीं की। हालांकि  पिछले साल एक इंटरव्यू में सैम ऑल्टमैन ने कहा था कि उन्हें ओली को फैमिली पसंद है और वे दोनों जल्द एक बच्चा पैदा भी करना चाहते हैं।

कौन हैं ओलिवर मुलहेरिन?

ओलिवर मुलहेरिन को ओली के नाम से भी जाना जाता है। ओलिवर मुलहेरिन ने मेलबर्न यूनिटर्सिटी से सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग में ग्रैजुएशन की है। उन्होंने इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) के क्षेत्र में विशेषज्ञता हासिल है। ओलिवर मुलहेरिन ने अपने कॉलेज के समय कई AI प्रोजेक्ट्स पर भी काम कर चुके हैं। उन्होंने 2 साल मेटा में भी काम किया है।

सैम ऑल्टमैन के साथ उनकी दोस्ती काफी पुरानी बताई जाती है। वैसे तो दोनों को एक साथ कम ही बार सार्वजनिक रूप से देखा गया है। हालांकि पिछले साल व्हाइट हाउस में पीएम मोदी के सम्मान में आयोजित एक डिनर कार्यक्रम में सैम और ओली साथ में पहुंचे थे।

यह भी पढ़ें: किसान की बेटी ने रचा इतिहास! कौन हैं निगार शाजी, जिनके नेतृत्व में सूर्य नमस्कार करने पहुंचा आदित्य
 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 12 January 2024 at 21:36 IST