अपडेटेड 22 October 2024 at 15:05 IST
बीएसएनएल का निकट भविष्य में शुल्क में बढ़ोतरी का इरादा नहीं
सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने मंगलवार को कहा कि वह निकट भविष्य में शुल्कों में वृद्धि नहीं करेगी।
- टेक्नोलॉजी न्यूज
- 1 min read

सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (बीएसएनएल) ने मंगलवार को कहा कि वह निकट भविष्य में शुल्कों में वृद्धि नहीं करेगी। बीएसएनएल के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक रॉबर्ट रवि ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम स्पष्ट रूप से कह सकते हैं कि निकट भविष्य में शुल्कों में वृद्धि नहीं होगी।’’
उन्होंने कहा कि आज बीएसएनएल का मुख्य ध्यान अपने उपभोक्ता को खुश रखने और उनका भरोसा जीतने पर है। उन्होंने कहा, ‘‘हमें निकट भविष्य में शुल्क बढ़ोतरी की कोई जरूरत नहीं लगती।’’
बीएसएनएल का यह रुख इसलिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि रिलायंस जियो, भारती एयरटेल और वोडाफोन आइडिया सहित भारत में निजी दूरसंचार परिचालकों ने इस साल की शुरुआत में शुल्क दरों में वृद्धि की है।
रवि ने कहा कि बीएसएनएल ने पहले ही परीक्षण के तौर पर 4जी सेवाएं देना शुरू कर दिया है और ग्राहकों की संतुष्टि सुनिश्चित करने पर ध्यान दिया जा रहा है। इस साल में ही 4जी की पूर्ण वाणिज्यिक सेवाएं शुरू हो सकती हैं।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 22 October 2024 at 15:05 IST