अपडेटेड 19:40 IST, October 15th 2021
BGMI ने इंडियन प्लेयर्स को दिया तोहफा! जल्द आ रहा हैं PUBG मोड, दिवाली इवेंट, रिवॉर्ड्स और भी बहुत कुछ
BGMI अब अपने भारतीय खिलाड़ियों के लिए एक फेस्टिव अपडेट लेकर आया है। त्योहारी सीजन के दौरान, खिलाड़ी खेल के अंदर लैंप जमा कर सकते हैं और उन्हें पुरस्कार के लिए कुछ कैश ऑफर भी दे सकते हैं।

क्राफ्टन (Crafton) ने अपने भारतीय यूजर के साथ इस बार दिवाली मनाने का फैसला किया है और बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया (Battlegrounds Mobile India) के लिए नई सुविधाऐं, पुरस्कार और छूट पेश कर रहा है। गेम डेवलपर्स ने एक बार फिर इसमें इंडिया-स्पेसिफिक इवेंट्स (India-specific events) को शामिल करके गेम को अपडेट किया है।
इसे भी पढ़ें :IPL 2021 Final: इयोन मॉर्गन ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी; CSK टीम में रैना को नहीं मिली जगह, देखें प्लेइंग XI
बता दें कि BGMI अब अपने भारतीय खिलाड़ियों के लिए एक फेस्टिव अपडेट लेकर आया है। त्योहारी सीजन (Festive Season) के दौरान, खिलाड़ी खेल के अंदर लैंप जमा कर सकते हैं और उन्हें पुरस्कार के लिए कुछ कैश ऑफर भी दे सकते हैं। ये नया गेम मोड मेगा मोड का एक हिस्सा हैं, जिसकी घोषणा कंपनी ने पहले भी कर चुकी थी। अब BGMI में PUBG मोड के अपडेट का फैंस काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
इसे भी पढ़ें : Wildlife Photographer Of The Year 2021: रोमांच से भरी वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी की विजेता लिस्ट आई सामने; देखें तस्वीरें
It's Halloween season and BGMI is bringing new modes like Runic mode, virus infection and Halloween mode to go with the season. We haven't played BGMI that much recently. How are you guys liking the game so far? -C4ETeam pic.twitter.com/TPzpFmUDDr
— C4ETech (@C4ETech) October 14, 2021
गेम डेवलपर्स द्वारा जारी कि गई एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, इवेंट 20 अक्टूबर, 2021 को लाइव होगा और 9 नवंबर, 2021 को खत्म होगा। इवेंट के दौरान, खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार जितने के तीन तरीके दिए जाएगें। इस दौरान, खिलाड़ी इन-गेम मिशन के जरिये दिवाली लैंप कलेक्ट कर सकते हैं।
दिवाली लॉग-इन इवेंट में, खिलाड़ी लगातार सात दिनों तक गेम में लॉग इन कर सकते हैं वहीं यह चैलेंज 29 अक्टूबर से 9 नवंबर तक एक्टिव रहेगा। इस इवेंट के दौरान एक प्रीमियम क्रेट स्पेशल सेल होगी।
इसे भी पढ़ें : Nokia XR20 इंडिया में 20 अक्टूबर को होगा लॉन्च; जानें रिलीज की तारीख और प्री-बुकिंग करने का तरीका
पब्लिश्ड 19:40 IST, October 15th 2021