अपडेटेड 16 March 2022 at 18:58 IST
'Apple iPhone SE 3' या 'iPhone 11' कौन है बेस्ट! खरीदने से पहले जान लें ये जरूरी बातें
हाल ही में Apple ने अपना iPhone SE 3 और iphone 11 लॉन्च किया।
- टेक्नोलॉजी न्यूज
- 2 min read

Apple अक्सर अपना लेटेस्ट अफोर्डेबल iPhone लॉन्च करता रहता है। हाल ही में Apple ने अपना iPhone SE 3 और iphone 11 लॉन्च किया। ऐप्पल ने आईफोन एसई 3 समेत कुछ नए डिवाइस लॉन्च भी किए है। बता दें कि ऐप्पल इसे बाजार में सबसे किफायती आईफोन के रूप में देख रहा है, लेकिन इसकी कीमत आईफोन एसई के पिछले मॉडल की तुलना में अधिक है। IPhone SE 3 की कीमत iPhone 11 के बहुत करीब है जिसे 2019 में वापस लॉन्च किया गया था। हालांकि iPhone इसे लेकर काफी कंफ्यूज है कि ये फ़ोन खरीदे या नहीं...
iphone SE 3 कि बात करें तो इसमें आपको बेहतर प्रोसेसर मिलता है. यानी फोन की परफॉर्मेंस को लेकर चिंता नहीं होगी. साथ ही इस फोन की कीमत भी कम है. वहीं दूसरी तरफ iPhone 11 में आपको बेहतर डिस्प्ले, Dolby Atmos सपोर्ट के साथ स्पीकर, बेहतर कैमरा और बैटरी लाइफ मिलती है। दूसरी तरफ iphone 11 है जिसमें आपको पुराना प्रोसेसर और 5G सपोर्ट की कमी खलेगी। आइए जानते हैं इन दोनों में से आपको कौन-सा फोन चुनना चाहिए।
iPhone SE 3 vs iPhone 11
डिस्प्ले
IPhone SE 3 4.7-इंच IPS LCD डिस्प्ले के साथ आता है जो ट्रू टोन तकनीक का समर्थन करता है और 326 पिक्सेल प्रति इंच की पिक्सेल प्रोवाइड करता है। इसमें डिस्प्ले के ऊपर और नीचे मोटे बेज़ल हैं। इसकी तुलना में, iPhone 11 में एक बड़ी स्क्रीन है और इसका पिक्सेल IPhone SE 3 के बराबर है। इसके अलावा, iPhone 11 में एज-टू-एज डिस्प्ले डिज़ाइन है।
Advertisement
डिस्प्ले
दिलचस्प बात ये है कि। IPhone SE 3 Apple के नए A15 बायोनिक चिपसेट के साथ आता है, जिसे iPhone 13 सीरिज में मॉडल द्वारा भी शेयर किया जाता है। हाल ही में गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार, स्मार्टफोन में 4GB RAM है और इसका परफॉरमेंस स्कोर नए iPhone 13 Mini और iPhone 13 के समान है।
Advertisement
बैटरी
iPhone SE 3 पर बैटरी का सुधार किया है, जो अब पहले की तुलना में दो घंटे तक का वीडियो प्लेबैक टाइम देती है। वहीं iPhone 11, 17 घंटे तक की पेशकश करता है। iPhone 11 की बैटरी लाइफ iPhone SE 3 से बेहतर लगती है। गौरतलब है कि iPhone 11 में 3,110 एमएएच की बैटरी है।
Published By : Priya Gandhi
पब्लिश्ड 16 March 2022 at 18:58 IST