अपडेटेड 21 September 2021 at 15:47 IST

Apple ऐप स्टोर- Google की 'Privacy Policy उल्लंघन' को लेकर कार्रवाई, 8 लाख से अधिक एप्लिकेशन को किया डिलीट: रिपोर्ट

डिलिस्टेड मोबाइल ऐप्स रिपोर्ट के अनुसार, इस साल की पहली छमाही में Apple और Google ने अपने संबंधित ऐप स्टोर से 813,000 से अधिक ऐप को हटा दिया है।

pc ; unsplash
pc ; unsplash | Image: self

Pixalate की H1 2021 डिलिस्टेड मोबाइल ऐप्स रिपोर्ट के अनुसार, इस साल की पहली छमाही में Apple और Google ने अपने संबंधित ऐप स्टोर से 813,000 से अधिक ऐप को हटा दिया है। कैलिफोर्निया स्थित फ्रॉड प्रोटेक्शन, प्राइवेसी और कॉम्पलिएंस एनालाइज्ड प्लेटफॉर्म Pixalate ने ऐप स्टोर और Google Play पर पांच मिलियन से अधिक मोबाइल ऐप्स पर रिसर्च किया और पाया कि कुल ऐप्स में से 15 प्रतिशत वर्ष की पहली छमाही में हटा दिए गए थे। ऐप स्टोर नीति उल्लंघन (policy violations) या डेवलपर (developer) की वापसी सहित, विभिन्न कारकों ने ऐप्स को हटाने में योगदान दिया।

वहीं ऐप स्टोर से ऐप को हटा दिए जाने के बाद भी डिलिस्ट किए गए ऐप डिवाइस पर वापिसी से कई बार इंस्टॉल रह सकते हैं और यह यूजर के लिए हमेशा ही चिंता का कारण रहा है। वहीं रिसर्च के मुताबिक डेवलपर्स और विज्ञापन को गोपनीयता और अनुपालन उल्लंघनों के संभावित खतरों को पहचानने में मदद करना था। 

यह भी पढ़ें- Android 12: एंड्राइड 12 दे रहा यूजर्स को शानदार एक्सपीरियंस, अब नए तरीके के साथ बदला जा सकेगा फोन बैकग्राउंड

रिपोर्ट में बताया गया है कि Google Play Store और Apple App Store दोनों से हटाए गए लगभग 66% एप्लिकेशन ने एक खतरनाक परमिशन मांगी थी।  इस खतरनाक परमिशन को रनटाइम अनुमतियों के रूप में भी जाना जाता है जो किसी भी एप्लिकेशन को प्राइवेट डेटा को रिसीव करने की अनुमति देता है। ऐसी जानकारी तक पहुंच कर, एप्लिकेशन ऐसी क्रियाएं कर सकते हैं जो डिवाइस पर सिस्टम और अन्य एप्लिकेशन को नुकसान पहुंचा सकती है। 

Advertisement

Pixalate द्वारा जारी एक रिपोर्ट में हाइलाइट किया गया है कि एक ऐप स्टोर से हटाए जाने के बाद भी एप्लिकेशन यूजर के डिवाइस पर इंस्टॉल रह सकते हैं। ऐसी स्थिति में, एप्लिकेशन अधिक हानिकारक होते हैं क्योंकि Google और Apple दोनों एप्लिकेशन स्टोर स्मार्टफोन को सिक्योरिटी का फर्स्ट फीचर प्रोवाइड करवाता है। इस तरह के एप्लिकेशन विज्ञापन के लिए यूजर की गोपनीयता और सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा पैदा करते हैं।

इसे भी पढ़ें : Google ड्राइव ने सभी ग्राहकों के लिए शुरू किया ऑफलाइन मोड; अब बिना डाटा फाइल हो सकेगी सेव; जानें कैसे

Advertisement

(इमेज: Pixalate डीलिस्टेड मोबाइल ऐप्स रिपोर्ट 2021)

Published By : Priya Gandhi

पब्लिश्ड 21 September 2021 at 15:40 IST