अपडेटेड 11 January 2026 at 19:24 IST
दर्द देकर क्या मिलेगा...तलाक-डिप्रेशन और मूव ऑन पर पहली बार खुलकर बोले युजवेंद्र चहल; उस शख्स का भी नाम बता दिया जिसने संभाला
Yuzvendra Chahal On Divorce: धनश्री वर्मा ने एक्स हसबैंड युजवेंद्र चहल ने पहली बार अपने तलाक पर खुलकर बात की है। उन्होंने बताया ये भी बताया है कि उन्हें तलाक के डिप्रेशन और मूव ऑन होने में किसने हेल्प की थी।
- खेल समाचार
- 2 min read

Yuzvendra Chahal On Divorce: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर पहली बार खुलकर बात की है। मार्च 2025 में एक्स-वाइफ धनश्री वर्मा से तलाक के करीब नौ महीने बाद चहल ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में उस दौर की सच्चाई बताई है जब वह मेंटली पूरी तरह टूट चुके थे। उन्होंने बताया है कि यह उनकी जिंदगी का एक खत्म हो चुका चैप्टर है और अब वह आगे बढ़ चुके हैं।
तलाक के दौर में मानसिक रूप से टूट चुके थे चहल
इंटरव्यू के दौरान चहल काफी इमोशनल नजर आए। उन्होंने बताया कि तलाक के समय वह डिप्रेशन से गुजर रहे थे और दिमाग ठीक से काम नहीं कर रहा था। उस दौर में कई बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट भी उन्हें छोड़ने पड़े। चहल ने कहा कि हरियाणा में उनके मेंटर अनिरुद्ध सर ने उन्हें संभाला और मुश्किल समय में सहारा दिया था। उनके बिना यह वक्त और भी कठिन हो सकता था। क्रिकेटर ने साफ शब्दों में कहा, 'वो चैप्टर अब खत्म हो चुका है। मैंने उस जगह को पीछे छोड़ दिया है और अब वहां फंसकर नहीं रहना चाहता।' उन्होंने यह भी कहा कि वह अपनी जिंदगी में खुश हैं और धनश्री भी अपनी जिंदगी में खुश हैं। किसी को दुखी करके कुछ हासिल नहीं होता और अब वह इस विषय पर और बात नहीं करना चाहते हैं।
टी-शर्ट और एलिमनी की खबरों पर क्या बोले क्रिकेटर?
तलाक की सुनवाई के दौरान युजवेंद्र ने एक टी शर्ट पहनी थी, जिसपर लिखा था ‘Be Your Own Sugar Daddy’ इसको लेकर काफी चर्चा हुई थी। इस पर क्रिकेटर ने कहा था कि कोर्ट से बाहर आते ही वह मामला खत्म हो गया था और इसे एलिमनी से जोड़ना गलत था। 4.75 करोड़ रुपये के सेटलमेंट की खबरों को उन्होंने पुरानी बात बताते हुए नजरअंदाज कर दिया।
कैसे शुरू हुई थी लव स्टोरी
चहल और धनश्री की लव स्टोरी 2020 के लॉकडाउन के दौरान एक डांस क्लास से शुरू हुई थी। उसी साल दोनों ने शादी कर ली थी, लेकिन कुछ सालों बाद रिश्ते में अनबन बढ़ने लगी थी। मार्च 2025 में दोनों का तलाक हो गया। दोनों के तलाक के बाद आरजे माहवश के साथ डेटिंग की अफवाहों पर चहल ने साफ कहा कि वह सिंगल हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने डेटिंग ऐप ट्राई किया था, लेकिन समझ नहीं आया और अकाउंट डिलीट कर दिया। फिलहाल उनका पूरा फोकस नई शुरुआत और अपने करियर पर है।
Advertisement
Published By : Kirti Soni
पब्लिश्ड 11 January 2026 at 19:24 IST