अपडेटेड 7 March 2024 at 19:55 IST

ट्रिगर, गोली और हादसा...बंगाल में युवा निशानेबाज से बड़ी चूक, बाल-बाल बची फिजियो की जान

चेन्नई से एक युवा निशानेबाज की ओर से अपनी फिजियो पर गोली चलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। निशानेबाज की बड़ी चूक से फिजियो की जान पर बन आई।

Follow : Google News Icon  
Indian Shooter
चेन्नई में एक निशानेबाज ने गलती से फिजियो पर चलाई गोली | Image: X

Young Shooter accidentally shoots physio, undergoes emergency surgery: चेन्नई में एक टूर्नामेंट के दौरान युवा निशानेबाज के अपनी ही फिजियो पर गोली चलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवा निशानेबाज ने गलती से अपनी फिजियो पर गोली चला दी, जिसकी इमरजेंसी सर्जरी करानी पड़ी।

जानकारी के मुताबिक गोली फिजियो के जबड़े में लगी, जिसे निकालने के लिए इमरजेंसी सर्जरी करानी पड़ी। इस साल भारतीय निशानेबाजी में ये सुरक्षा संबंधित उल्लंघन की तीसरी घटना है। हाल में फरीदाबाद में एक निशानेबाज ने अपनी पिस्टल का सिलेंडर भरते हुए अगूंठा गंवा दिया था और यहां राष्ट्रीय प्रतियोगिता के दौरान एक राइफल निशानेबाज ने अपनी राइफल दर्शक दीर्घा की ओर तान दी थी। अब बंगाल की एक निशानेबाज ने दुर्घटनावश चेन्नई में अपने होटल कमरे में फिजियो पर गोली चला दी। गोली फिजियो के जबड़े में लगी, जिसे एक निजी अस्पताल में इमरजेंसी सर्जरी के बाद निकाला गया।

कोच ने बताई पूरी घटना 

बंगाल की कोच कोयली मितर टीम के साथ थी, उन्होंने पीटीआई को पूरी घटना के बारे में बताया है। उन्होंने कहा-

Advertisement

ये दुर्घटनावश हुआ। निशानेबाज अपनी बंदूक साफ कर रही थी और फिजियो अचानक वहां पहुंच गई। यकीनन ये निशानेबाज की गलती है, उसे ज्यादा सतर्क होना चाहिए था, लेकिन ये पूरी तरह से दुर्घटनावश रात में हुआ।फिजियो अब ठीक है और हम उसी समय उसे अस्पताल ले गए। तभी उसके जबड़े की सर्जरी की गई। वो 24 घंटे तक अस्पताल में रही। 

राइफल से गोली निकालना भूल गई थी निशानेबाज

पता चला है कि निशानेबाज ने अपनी राइफल को साफ करते हुए गोली नहीं निकाली और दुर्घटनावश तभी ट्रिगर दबा दिया जब फिजियो उसके होटल के कमरे में प्रवेश कर रही थी। ये हथियार रखने के लिए सुरक्षा मानदंडों का उल्लघंन है। कोच ने ये भी बताया कि फिजियो के अस्पताल और सर्जरी का खर्चा निशानेबाज के माता-पिता ने उठाया। मितर ने कहा कि निशानेबाजों को नियमित रूप से बंदूक रखने संबंधित सलाह दी जाती है, क्योंकि वो बंदूक का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे उन्हें सबसे पहले सुरक्षा के बारे में जानना चाहिए।

Advertisement

NRAI को दी गई जानकारी

मितर ने कहा कि स्टेट एसोसिएशंस और भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (NRAI) को इस घटना की पूरी जानकारी दी गई है। NRAI ने हाल में कर्णी सिंह रेंज में नेशनल चैंपियनशिप के दौरान एक राइफल निशानेबाज से जुड़े गंभीर सुरक्षा उल्लंघन के बाद अपने रेंज अधिकारियों को फटकार लगाई थी और एडवाइजरी भी जारी की थी। निशानेबाज ने अपनी राइफल दर्शक दीर्घा की ओर तान दी थी, जो अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी खेल महासंघ (ISSF) के नियमों के मुताबिक एक गंभीर सुरक्षा उल्लंघन है।ॉ

ये भी पढ़ें- IPL से पहले शिखर धवन का तूफान, धुआंधार पारी खेल कर भी ‘गब्बर’ क्यों नहीं हुआ खुश?

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 7 March 2024 at 19:44 IST