अपडेटेड 7 March 2024 at 23:27 IST

WFI ने कर दिया साफ, इस दिन ही होंगे एशियन चैंपियनशिप और ओलंपिक क्वालीफायर के लिए ट्रायल

खेल मंत्रालय की ओर से बनाई गई एडहॉक कमेटी ने एशियन चैंपियनशिप और ओलंपिक क्वालीफायर के सिलेक्शन ट्रायल्स की डेट कंफर्म कर दी है।

Follow : Google News Icon  
Bajrang Punia
भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया | Image: AP-File

Wrestling trials for Asian championship and Olympic qualifiers: खेलों के लिहाज से ये साल काफी अहम है। फ्रांस के पेरिस में 2024 ओलंपिक खेलों का आयोजन होने वाला है, जिसमें 5 महीने बाकी हैं। जुलाई में ओलंपिक खेलों का आगाज होगा और इसके लिए सभी एथलीट और खिलाड़ी कड़ी तैयारी कर रहे हैं। भारतीय एथलीट भी पूरी जी जान के साथ लगे हुए हैं।

सभी खेलों से जुड़े प्लेयर अपनी-अपनी तैयारी में जुटे हैं, लेकिन पहलवान अभी भी कंफ्यूज हो रहे हैं, क्योंकि लगातार WFI को लेकर काफी चीजें सामने आ रही हैं। कभी WFI के निलंबित अध्यक्ष संजय सिंह तो कभी खेल मंत्रालय की ओर से बनाई गई एडहॉक कमेटी (Adhoc Committee) की ओर से निर्देश जारी किए जा रहे हैं। पिछले दिनों संजय सिंह के बयान के अब भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) का काम देख रही एडहॉक कमेटी ने नई जानकारी शेयर की है। 

एडहॉक कमेटी ने बताई ट्रायल की डेट

संजय सिंह की अगुवाई वाले WFI को सस्पेंड किए जाने के बाद बनाई गई एडहॉक कमेटी एशियाई चैंपियनशिप और ओलंपिक खेलों के आगामी क्वालीफायर के लिए टीम चुनने के लिए 10 और 11 मार्च को सोनीपत और पटियाला में ट्रायल्स कराएगी। मेंस पहलवानों (फ्रीस्टाइल और ग्रीको रोमन) के लिए ट्रायल्स सोनीपत के भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) केंद्र में और महिला पहलवानों के लिए NIS पटियाला में होंगे। ये ट्रायल्स सभी 30 भार वर्गों में कराए जाएंगे। 

Advertisement

भूपेंदर सिंह बाजवा की अगुवाई वाली एडहॉक कमेटी ने गुरुवार को एक बयान में कहा कि ओलंपिक भार वर्ग का विजेता एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर (19-21 अप्रैल) और विश्व ओलंपिक क्वालीफायर (9-12 मई) में भारत का प्रतिनिधित्व करेगा।

Advertisement

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड के खिलाफ पंजा खोलने वाले कुलदीप यादव ने बताया सफलता का राज, बोले- गेंदबाजी सिर्फ…

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 7 March 2024 at 23:27 IST