अपडेटेड 16 March 2024 at 18:49 IST
WPL 2024: किसे मिलेगी ऑरेंज कैप, किसके सिर सजेगी पर्पल कैप? जानें किन खिलाड़ियों के बीच टक्कर
WPL 2024 में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप के लिए खिलाड़ियों के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिल रहा है। दिल्ली कैपिटल्स और RCB के प्लेयर इस रेस में सबसे आगे हैं।
- खेल समाचार
- 3 min read

WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग (WPL) का दूसरा सीजन बेहद रोमांचक रहा है। पिछले महीने शुरू हुआ ये टूर्नामेंट अब आखिरी मोड़ पर पहुंच चुका है। जी हां WPL 2024 का फाइनल होने वाला है, जिसमें सिर्फ 1 दिन बचा है। टूर्नामेंट में अब तक सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है।
गेंदबाजी और बल्लेबाजी, दोनों जबरदस्त रही है, लेकिन कौन सा खिलाड़ी आगे चल रहा है। किस खिलाड़ी को ऑरेंज कैप (Orange Cap) और कौन पर्पल कैप (Purple Cap) ले जाएगा, ये कहना अभी मुश्किल है, क्योंकि खिलाड़ियों में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। आइए हम आपको उन खिलाड़ियों के नाम बताते हैं, जिनके बीच इन दोनों कैप के लिए तगड़ा कॉम्पीटिशन है।
कौन जीतेगा ऑरेंज कैप?
सबसे पहले बात करते हैं ऑरेंज कैप की। इसमें सिर्फ दो ही खिलाड़ियों मेग लैनिंग (Meg Lanning) और एलिसा पेरी (Ellyse Perry) के बीच सीधी टक्कर दिख रही है। वैसे तो ये दोनों खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलती हैं, लेकिन WPL में अलग-अलग टीमों के लिए खेल रही हैं। मेग लैनिंग जहां दिल्ली कैपिटल्स में बतौर कप्तान खेल रही हैं तो वहीं पेरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का हिस्सा हैं। WPL 2024 सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की सूची में फिलहाल RCB की एलिसा पेरी सबसे आगे हैं। पेरी के नाम 8 मैचों में 130.54 के स्ट्राइक रेट से 312 रन हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं लैनिंग ने 8 मैचों में 4 अर्धशतकों की बदौलत 308 रन बनाए हैं। बता दें कि दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में रविवार, 17 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स और RCB के बीच WPL 2024 का फाइनल खेला जाना है, जहां इन दोनों प्लेयर्स के पास ऑरेंज कैप जीतने का मौका होगा।
Advertisement
किसे मिलेगी पर्पल कैप?
वहीं पर्पल कैप की बात करें तो इसमें कई गेंदबाजों के बीच टक्कर है, जिसमें 3 दिल्ली कैपिटल्स की हैं। ये कहना गलत नहीं होगा कि महिला प्रीमियर लीग (WPL) का दूसरा सीजन अब तक दिल्ली की गेंदबाजों के नाम रहा है। दिल्ली कैपिटल्स की 3 गेंदबाज मैरिजेन कप्प, जेस जोनासेन और राधा यादव पर्पल कैप की दौड़ में शामिल हैं। मैरिजेन और जोनासेन के 8 मैचों में 11-11 विकेट हैं, लेकिन बेहतर इकोनॉमी के चलते मैरिजेन कप्प सबसे ज्यादा विकेट लेने वालों की लिस्ट में टॉप पर हैं। वहीं जेस जोनासन 11 विकेटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं, दूसरे स्थान पर यूपी वॉरियर्स की सोफी एक्लेस्टोन हैं, लेकिन उनकी टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है, इसलिए वो भी इस रेस से बाहर हैं।
Advertisement
वहीं राधा यादव 8 मैचों में 10 विकेटों के साथ चौथे स्थान पर हैं। इस लिस्ट में RCB की स्टार स्पिनर आशा शोभना भी मौजूद हैं, जो 9 मैचों में 10 विकेट चटका चुकी हैं। बड़ी बात ये है कि इन सभी गेंदबाजों के बीच विकेटों का फासला ज्यादा नहीं है। ऐसे में इन सभी के पास फाइनल में ज्यादा से ज्याद विकेट हासिल कर टॉप पर पहुंचने और पर्पल कैप जीतने का मौका होगा। बता दें कि IPL की तर्ज पर WPL में भी टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी को ऑरेंज कैप और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले प्लेयर को पर्पल कैप अवॉर्ड दिया जाता है।
ये भी पढ़ें- WPL 2024: दिल्ली-बैंगलोर में खिताबी मुकाबला, कौन किस पर रहा भारी; यहां देखें रिकॉर्ड
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 16 March 2024 at 18:39 IST