अपडेटेड 10 March 2024 at 19:59 IST

WPL आचार संहिता के उल्लंघन के लिए यूपी के दो खिलाड़ियों पर एक्शन, लगा इतना जुर्माना

महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2024 में दो खिलाड़ियों पर आचार संहिता के उल्लंघन के लिए एक्शन लिया गया है। ये दोनों खिलाड़ी यूपी वॉरियर्स की हैं।

Follow : Google News Icon  
WPL Franchise UP Warriors
WPL फ्रेंचाइजी यूपी वॉरियर्स | Image: WPL

Sophie Ecclestone, Kiran Navgire fined for breaching WPL code of conduct: महिला प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन में क्रिकेट फैंस को जबरदस्त रोमांच देखने को मिल रहा है। WPL 2024 में आए दिन फैंस रोमांचक मैच देख रहे हैं। इस बीच खिलाड़ियों के बीच गर्मागर्मी का माहौल भी नजर आ रहा है और इसी कड़ी में दो खिलाड़ियों पर फाइन लगाया है। 

यूपी वारियर्स की सोफी एक्लेस्टोन और किरण नवगिरे पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच के दौरान WPL आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए रविवार को मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। दोनों पर शुक्रवार को हुए मैच के दौरान WPL की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया गया है।

WPL की ओर से जारी बयान के मुताबिक सोफी और किरण दोनों ने अनुच्छेद 2.2 के अंतर्गत लेवल-1 का उल्लंघन स्वीकार कर लिया है, जो मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण या कपड़े, मैदानी उपकरण के दुरुपयोग से संबंधित है। बता दें कि आचार संहिता के लेवल-1 के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का फैसला अंतिम और मान्य होता है। 

प्वॉइंट्स टेबल का हाल

Advertisement

बता दें कि यूपी वॉरियर्स प्वॉइंट्स टेबल में अभी चौथे स्थान पर है। उसने 7 मैच खेले हैं, जिसमें से 3 जीते हैं और 4 हारे हैं। यूपी वॉरियर्स के 6 अंक हैं। वहीं मुंबई इंडियंस 10 अंकों के साथ टॉप पर है और उसने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- IPL से पहले KKR में फेरबदल, बाहर हुआ ये विस्फोटक बल्लेबाज; जिसे चुना वो भी कम खतरनाक नहीं

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 10 March 2024 at 19:59 IST