अपडेटेड 29 February 2024 at 21:43 IST
WPL: शेफाली वर्मा के तूफान और विदेशियों के शानदार योगदान के दम पर दिल्ली ने बनाया विशाल स्कोर
मेग लैनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स टीम ने WPL मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 194 रन का विशाल स्कोर बनाया है। शेफाली ने तूफानी अर्धशतक जड़ा है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Delhi Capitals made huge score against Royal Challengers Bangalore in WPL: 20 वर्षीय शैफाली वर्मा की विस्फोटक पारी और विदेशी खिलाड़ियों के शानदार योगदान के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ विशाल स्कोर बनाया है।
बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में गुरुवार, 29 फरवरी को खेले जा रहे 2024 WPL के सातवें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बैटिंग करते हुए 194 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया है। शैफाली वर्मा के तूफानी अर्धशतक और विस्फोटक फिनिशिंग टच के दम पर दिल्ली इस विशाल स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही है।
शेफाली ने दी जबरदस्त शुरुआत
20 साल की युवा स्टार बल्लेबाज शेफाली ने दिल्ली को जबरदस्त शुरुआत दिलाई। उन्होंने आते ही ताबड़तोड़ अंदाज में खेलना शुरू कर दिया और इसके बाद वो नहीं रुकीं। शेफाली ने 3 चौकों और 4 छक्कों के दम पर 31 गेंदों पर 50 रन की विस्फोटक पारी खेली।
Advertisement
इतना ही नहीं शेफाली ने ऐलिस कैप्सी के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 82 रन की बड़ी साझेदारी भी की, जिसने एक मजबूत स्कोर की नींव रखी। शेफाली के बाद विदेशियों खिलाड़ियों मैरिजेन कप्प और जेस जोनासेन का तूफान आया। दोनों ने छोटी, लेकिन आतिशी पारियां खेलीं और दिल्ली को 194 के बड़े स्कोर तक पहुंचाया। मैरिजेन ने जहां 2 चौकों और 3 छक्कों की बदौलत 16 गेंदों पर 32 तो वहीं जोनासेन ने 4 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 16 गेंदों पर 36 रन की धुआंधार पारी खेली।
मेग लैनिंग की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स का टूर्नामेंट के ये तीसरा मैच है। इससे पहले हुए दो मैचों में से उसने एक जीता है और एक हारा है और वो 2 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 29 February 2024 at 21:38 IST