अपडेटेड 14 July 2025 at 11:36 IST

कौन हैं Wimbledon 2025 चैंपियन जैनिक सिनर की गर्लफ्रेंड? वायरल हुआ KISS वाला VIDEO

Jannik Sinner Girlfriend: विंबलडन 2025 के फाइनल मैच से पहले सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें देख सकते हैं कि एक महिला किसी मैच के बाद सरेआम जैनिक सिनर को किस करते दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस ये जानना चाहते हैं कि आखिर ये महिला हैं कौन और क्या सिनर फिलहाल किसी को डेट कर रहे हैं या नहीं।

Follow : Google News Icon  
Wimbledon 2025 champion Jannik Sinner ex girlfriend anna kalinskaya viral kiss video
जैनिक सिनर की एक्स गर्लफ्रेंड का VIDEO वायरल | Image: Instagram/X/Screengrabs

Jannik Sinner Girlfriend: इटली के 23 वर्षीय स्टार खिलाड़ी जैनिक सिनर ने इतिहास रच दिया है। रविवार, 13 जुलाई को लंदन में हुए विंबलडन 2025 के फाइनल में सिनर ने डिफेंडिंग चैंपियन कार्लोस अल्कराज को हराकर पहली बार टेनिस का सबसे बड़ा खिताब अपने नाम किया। शानदार जीत के बाद सोशल मीडिया पर जैनिक सिनर छाए हुए हैं। हर कोई 23 वर्षीय खिलाड़ी के बारे में अधिक जानकारी के लिए बेताब नजर आ रहा है। इस बीच जैनिक सिनर की एक्स गर्लफ्रेंड के बारे में भी लोग जानना चाहते हैं।

विंबलडन 2025 के फाइनल मैच से पहले सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें देख सकते हैं कि एक महिला किसी मैच के बाद सरेआम जैनिक सिनर को किस करते दिखाई दे रही हैं। इस वीडियो को देखने के बाद फैंस ये जानना चाहते हैं कि आखिर ये महिला हैं कौन और क्या सिनर फिलहाल किसी को डेट कर रहे हैं या नहीं।

जैनिक सिनर की एक्स गर्लफ्रेंड का VIDEO वायरल

सबसे पहले तो ये बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो अभी का नहीं बल्कि एक साल पुराना है। रिपोर्ट के अनुसार सिनर और उनकी तत्कालीन प्रेमिका, टेनिस स्टार अन्ना कालिंस्काया के बीच KISS को गेटी इमेजेज द्वारा प्रकाशित तस्वीरों की एक सीरीज में कैद किया गया था। ये किस 2024 में हुआ जब सिनर ने टेलर फ्रिट्ज को हराकर उस साल यू.एस. ओपन का खिताब अपने नाम किया था। हालांकि, इसके बाद जैनिक सिनर और महिला टेनिस स्टार अन्ना कालिंस्काया का ब्रेकअप हो गया।

रिलेशनशिप पर क्या बोले जैनिक सिनर?

सोशल मीडिया पर ये भी अफवाह उड़ी की जैनिक सिनर अब मॉडल लैला हसनोविच को डेट कर रहे हैं। स्टार मोडल विंबलडन 2025 का फाइनल मैच देखने पहुंची थीं। हालांकि, सिनर ने एक इंटरव्यू में साफ-साफ कहा कि वो अभी सिंगल हैं। 23 वर्षीय स्टार ने कहा कि बेशक यह आसान नहीं है। मैं बहुत यात्रा करता हूं और टूर्नामेंट के दौरान मैं बहुत केंद्रित रहता हूं, लेकिन मुझे लगता है कि जब आपको भी बाकियों की तरह सही प्यार मिल जाता है, तो यह बहुत अच्छी बात होती है।

Advertisement

सिनर ने आगे कहा कि मेरे पास सब कुछ है, मुझे किसी चीज की कमी नहीं है। मैं कभी नाइट क्लब नहीं गया, मुझे देर तक जागना पसंद नहीं है। मुझे किसी दोस्त के साथ ताश खेलना ज्यादा पसंद है।

इसे भी पढ़ें: EXPLAINER: विंबलडन जीतने पर पुरुष को ट्रॉफी, लेकिन महिला को प्लेट क्यों मिलती है?

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 14 July 2025 at 11:36 IST