अपडेटेड 6 January 2026 at 22:21 IST
Virat Kohli: कोहली के टेस्ट करियर को लेकर संजय मांजरेकर ने उठाए गंभीर सवाल; कहा- इतने अनुभवी खिलाड़ी से ऐसी गलती...
Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट में 'रन मशीन' के नाम से फेमस विराट कोहली फिलहाल सिर्फ वनडे फॉर्मैट में खेलते हैं। उन्होंने टेस्ट और टी20 इंटरनेशनल को भी अलविदा कह दिया है। विराट के टेस्ट से संन्यास लेने के फैसले पर पूर्व भारतीय खिलाड़ी संजय मांजरेकर ने तीखी टिप्पणी की है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Virat Kohli: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और 'रन मशीन' के नाम से फेमस विराट कोहली को पूरी दुनिया जानती है। विराट भारत के एक ऐसे खिलाड़ी जिन्होंने क्रिकेट की दुनिया में कई बड़ी उपलब्धियों को अपने नाम किया है। विराट कोहली पिछले साल मई में टेस्ट क्रिकेट को अलविदा का दिया था।
टेस्ट क्रिकेट के बाद टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद उन्होंने टी20 से भी संन्यास ले लिया। विराट फिलहाल, भारतीय टीम के लिए वनडे मैच खेलते हैं। इस बीच कोहली के टेस्ट से संन्यास के निर्णय पर भारत के पूर्व खिलाड़ी और कॉमेंटेटर संजय मांजरेकर ने निराशा और दुख जताया है। उन्होंने कहा 'इतने अनुभवी खिलाड़ी से ऐसी गलतियों की उम्मीद नहीं।'
अनुभवी खिलाड़ी से ऐसी गलतियों की उम्मीद नहीं-संजय मांजरेकर
विराट कोहली के टेस्ट से रिटायरमेंट लेने के फैसले को याद करते हुए संजय मांजरेकर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में कहा ‘जिस समय विराट के समकालीन खिलाड़ी जो रूट, स्टीव स्मिथ और केन विलियमसन अपने टेस्ट करियर को और मजबूत कर रहे हैं, उससे पहले विराट कोहली का चले जाना खलता है। इतने अनुभवी खिलाड़ी से ऐसी गलतियों की उम्मीद नहीं।’
पांच सालों में लगातार खराब प्रदर्शन-संजय मांजरेकर
विराट कोहली के टेस्ट से रिटायरमेंट लेने के फैसले पर टिप्पणी करते हुए इसी वीडियो में संजय मांजरेकर ने कहा 'उन्होंने पांच साल तक अच्छा नहीं खेला। उन्होंने तकनीकी और मानसिक कमियों को पूरी तरह सुधारने की कोशिश नहीं की। कुछ समय के लिए बाहर रहते हुए तकनीकी और मानसिक तैयारी कर सकते थे। निराशा है कि कोहली टेस्ट छोड़कर वनदे खेल रहे हैं।'
Advertisement
टेस्ट छोड़कर ODI खेलना उन्हें सही नहीं लगा-संजय मांजरेकर
संजय मांजरेकर ने विराट के बारे बोल 'अगर विराट तीनों फॉर्मैट से संन्यास लेते तो समझ में आती, लेकिन टेस्ट छोड़कर सिर्फ वनडे खेलना सही नहीं लगा। कोहली शानदार फिटनेस में हैं, इसलिए वो कुछ और साल टेस्ट क्रिकेट में फॉर्म की लड़ाई लड़ सकते थे।
न्यूजीलैंड सीरीज में दिखाई देंगे विराट
आपकी जानकारी के लिए बता दें विराट कोहली बहुत जल्द न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में दिखाई देंगे। भारत-बनाम न्यूजीलैंड सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को खेला जाएगा।
Advertisement
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 6 January 2026 at 21:35 IST