अपडेटेड 17 August 2024 at 21:44 IST

डबल ट्रैप के दिग्गज निशानेबाज पीटर विल्सन ने भारतीय निशानेबाजी कोच पद के लिए किया आवेदन

ग्रेट ब्रिटेन के महान डबल ट्रैप निशानेबाज पीटर विल्सन ने भारतीय टीम को कोचिंग देने में रुचि दिखाई है। उनका फोकस 2028 LA ओलंपिक है।

Follow : Google News Icon  
Veteran double trap shooter Peter Wilson applied for the post of Indian shooting coach.
डबल ट्रैप के दिग्गज निशानेबाज पीटर विल्सन ने भारतीय निशानेबाजी कोच पद के लिए किया आवेदन | Image: AP

ग्रेट ब्रिटेन के महान डबल ट्रैप निशानेबाज पीटर विल्सन ने भारतीय टीम को कोचिंग देने में रुचि दिखाई है और उनका लक्ष्य 2028 लॉस एंजिल्स खेलों के लिए निशानेबाजों को प्रशिक्षित करना है।

लंदन ओलंपिक 2012 में सबसे कम उम्र में डबल ट्रैप स्वर्ण पदक विजेता बने 37 वर्षीय विल्सन के नाम डबल ट्रैप में विश्व रिकॉर्ड है। वह क्रिकेटर बनना चाहते थे लेकिन स्नो-बोर्डिंग दुर्घटना के बाद उन्होंने निशानेबाजी शुरू कर दी।

ओलंपिक से डबल ट्रैप को हटाए जाने के बाद विल्सन ने ग्रेट ब्रिटेन के नाथन हेल्स को ट्रैप में प्रशिक्षण देना शुरू किया और पेरिस में उन्हें सफलता मिली जहां उनके शिष्य ने ओलंपिक रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता और इस स्पर्धा में देश के लिए पदक का 12 वर्षों का लंबा इंतजार खत्म किया।

विल्सन ने इंग्लैंड से ‘पीटीआई’ से कहा- 

Advertisement

मैंने अपना ‘बायोडाटा’ भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) को भेज दिया है और मुझे अब उनके जवाब का इंतजार है। मैं सीनियर टीम के साथ काम करके उन्हें लॉस एंजिल्स ओलंपिक खेलों और जूनियर टीम को अगले आठ से 12 वर्षों के लिए तैयार करना चाहता हूं।

उन्होंने कहा कि उनका एकमात्र लक्ष्य सफलता है और उन्हें भारत में काम करने में कोई परेशानी नहीं आएगी।

इस दिग्गज निशानेबाज ने कहा- 

Advertisement

एशियाई खेल, विश्व कप, विश्व चैंपियनशिप जैसे आयोजन ओलंपिक पदक जीतने के लक्ष्य की दिशा में एक कदम है और वह इन आयोजनों में बेहतर नतीजे देने की कोशिश करेंगे।

विल्सन को ‘मेंबर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द ब्रिटिश एंपायर (एमबीई)’ से सम्मानित किया जा चुका है। भारत के पास काफी समय से विदेशी ट्रैप कोच नहीं है और पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले अधिकांश निशानेबाजों ने अपने निजी कोच की मदद ली थी। इटली के मार्सेलो ड्राडी आखिरी ट्रैप कोच थे जिन्हें भारतीय खेल प्राधिकरण और एनआरएआई ने नियुक्त किया था।

एनआरएआई के महासचिव सुल्तान सिंह ने कहा- 

उन्होंने आधिकारिक ई-मेल आईडी पर ‘बायोडाटा’ मेल किया होगा। हमने अभी तक अंतिम तारीख पर फैसला नहीं किया है। लेकिन, हां इसे जल्द से जल्द करना होगा।

यह पूछे जाने पर कि क्या 14 सितंबर को एनआरएआई अध्यक्ष के चुनाव से पहले कोच का चयन हो जायेगा, सिंह ने कहा, ‘‘आम तौर पर यह अध्यक्ष के कार्यभार संभालने बाद होना चाहिए लेकिन अगर उससे पहले जरूरत हुई तो हमें चयन समिति का गठन करना होगा। यह टीम की आवश्यकता पर निर्भर है।

ये भी पढ़ें- आखिर ऐसा क्या है जो... आनंद महिंद्रा ने ओलंपिक को लेकर पूछा कड़वा सवाल, कहा- सरकार ने…

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 17 August 2024 at 21:44 IST