अपडेटेड 21 March 2024 at 23:51 IST

स्विस ओपन में त्रीसा-गायत्री का जलवा, हमवतन प्रतिद्वंद्वियों को चटाई धूल

स्विट्जरलैंड में खेले जा रहे स्विस ओपन टूर्नामेंट में भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी जलवा दिखा रहे हैं। त्रीसा जोली और गायत्री गोपीचंद क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं।

Follow : Google News Icon  
Trisha-Gayatri win in Swiss Open, Tanisha-Ashwini out
स्विस ओपन में त्रीसा-गायत्री जीते, तनीषा-अश्विनी बाहर | Image: X@BAI

Trisha-Gayatri win in Swiss Open, Tanisha-Ashwini out: त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की भारतीय महिला युगल जोड़ी ने गुरुवार को स्विट्जरलैंड के बासेल में अपने हमवतनों प्रिया कोन्जेंगबाम और श्रुति मिश्रा को सीधे गेम में हरा कर स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में एंट्री मारी है। 

कॉमनवेल्थ गेम्स की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट और आठवीं वरीयता प्राप्त त्रीसा और गायत्री की जोड़ी को जीत के लिए किसी तरह की मशक्कत नहीं करनी पड़ी। उन्होंने प्रिया और श्रुति को 36 मिनट में 21-10, 21-12 से हराया।

त्रीसा और गायत्री का अगले दौर में ऑस्ट्रेलिया की सेत्याना मापासा और एंजेला यू से मुकाबला होगा। तनीषा क्रैस्टो और अश्विनी पोनप्पा की दुनिया की 20वें नंबर की की जोड़ी हालांकि जापान की दुनिया की 30वें नंबर की रुई हिरोकामी और युना काटो से 17-21, 16-21 से हार गईं। 

बता दें कि सभी भारतीय एथलीट आगामी 2024 पेरिस ओलंपिक खेलों की तैयारी में लगे हैं। कुछ ने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है तो कई अभी भी कोशिश में लगे हैं। 

Advertisement

ये भी पढ़ें- पावरलिफ्टर अशोक और परमजीत ने पेरिस पैरालंपिक के लिए किया क्वालीफाई

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 21 March 2024 at 23:51 IST