अपडेटेड 16 May 2025 at 22:27 IST

BREAKING: इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया-ए का ऐलान, ध्रूव जुरेल बने उपकप्तान, करुण नायर की वापसी; पूरा स्क्वॉड

बीसीसीआई ने आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया-ए टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम की कमान सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपी गई है, जबकि राजस्थान रॉयल्स के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को उपकप्तान बनाया किया गया है। यह टीम इंग्लैंड में दो प्रथम श्रेणी मुकाबलों में हिस्सा लेगी।

Follow : Google News Icon  
 Team India-A announced for England tour
Team India-A announced for England tour | Image: ANI

बीसीसीआई ने आगामी इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया-ए टीम का ऐलान कर दिया है। इस टीम की कमान सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन को सौंपी गई है, जबकि राजस्थान रॉयल्स के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को उपकप्तान बनाया किया गया है। यह टीम इंग्लैंड में दो प्रथम श्रेणी मुकाबलों में हिस्सा लेगी।

इस टीम में घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चलते करुण नायर की वापसी हुई है। उन्होंने विदर्भ की ओर से खेलते हुए रणजी ट्रॉफी में 863 रन बनाए और टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई। करुण ने फाइनल मुकाबले में 135 रनों की अहम पारी भी खेली थी।

ईशान किशन की वापसी

ईशान किशन, जो हाल ही में बीसीसीआई के केंद्रीय अनुबंध में शामिल किए गए थे, उनको भी इस टीम में जगह दी गई है। आईपीएल 2025 से बाहर रहने वाले रुतुराज गायकवाड़ को भी इंडिया ए टीम में चुना गया है।

Advertisement

साई सुदर्शन को मिला मौका

गुजरात टाइटंस के लिए इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले साई सुदर्शन को भी टीम में शामिल किया गया है। उन्होंने अब तक 11 मैचों में 509 रन बनाए हैं और टीम की सफलता के पीछे एक अहम चेहरा बनकर उभरे हैं। तेज गेंदबाजी विभाग में भी कई युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। मुकेश कुमार, आकाश दीप और हर्षित राणा की तिकड़ी को टीम में जगह दी गई है, जबकि खलील अहमद भी इस दौरे का हिस्सा होंगे।

Advertisement

इंग्लैंड दौरे के लिए भारत-ए की टीम

भारत ए टीम: अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, ध्रुव जुरेल (उपकप्तान) (विकेट कीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, शार्दुल ठाकुर, ईशान किशन (विकेट कीपर), मानव सुथार, तनुश कोटियन, मुकेश कुमार, आकाश दीप, हर्षित राणा, अंशुल कंबोज, खलील अहमद, रुतुराज गायकवाड़, सरफराज खान, तुषार देशपांडे, हर्ष दुबे। शुभमन गिल और साई सुदर्शन दूसरे मैच से पहले टीम में शामिल होंगे।

इसे भी पढ़ें: IPL 2025: हो जाइए आईपीएल फाइनल के लिए तैयार, 6 वेन्यू और 2 डबल हेडर मैच

Published By : Deepak Gupta

पब्लिश्ड 16 May 2025 at 22:27 IST