Published 21:12 IST, September 12th 2024
तरूण मानेपल्ली वियतनाम में क्वार्टर फाइनल में, हांगकांग में भारतीय चुनौती समाप्त
तरूण मानेपल्ली ने गुरुवार को हो चीन मिन्ह सिटी वियतनाम सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट में दो भारतीय जोड़ियों के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
Badminton News: तरूण मानेपल्ली ने गुरुवार को हो चीन मिन्ह सिटी वियतनाम सुपर 100 बैडमिंटन टूर्नामेंट में दो भारतीय जोड़ियों के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। तरूण ने फिनलैंड के जोकिम ओल्ड्रोफ को 21-7 23-21 से हराया और वह टूर्नामेंट के एकल वर्ग में एकमात्र भारतीय खिलाड़ी बचे हैं।
मिश्रित युगल में सतीश कुमार करूणाकरन और आद्या वरियथ की शीर्ष वरीय जोड़ी ने चेन चेंग कुआन और हुंग यू ऐन की चीनी ताइपे की जोड़ी के खिलाफ 21-18 21-11 से आसान जीत दर्ज की। ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्टो की छठी वरीय जोड़ी को भी बोक्का नवनीत और रितिका ठाकेर की हमवतन जोड़ी को 21-9 21-7 से हराने के लिए अधिक पसीना नहीं बहाना पड़ा।
पुरुष एकल में खराब प्रदर्शन
पुरुष एकल में भरत राघव को चीन के वैंग झेंग शिंग के खिलाफ 12-21 18-21 से शिकस्त का सामना करना पड़ा जबकि आलाप मिश्रा ने सिंगापुर के जिया वेई जोएल कोह को कड़ी चुनौती पेश की लेकिन अंतत: 14-21 22-20 16-21 से हार का सामना करना पड़ा।
महिला युगल में रक्षिता हारीं
महिला एकल में रक्षिता श्री संतोष रामराज को चीन की क्वालीफायर डेइ वैंग के खिलाफ 18-21 21-23 से हार झेलनी पड़ी, जबकि इशारानी बरुआ इंडोनेशिया की मुतियारा आयु पुस्पितासारी से 20-22 17-21 से हार गई। महिला युगल में पृथ्वी कृष्णमूर्ति रॉय और विष्णुवर्धन गौड़ पंजाला की पुरुष युगल जोड़ी को लू चेन और पो ली वेई की चीनी ताइपे की जोड़ी के खिलाफ 16-21 13-21 से हार झेलनी पड़ी।
इस बीच हांगकांग में बी सुमित रेड्डी और एन सिक्की रेड्डी की मिश्रित युगल जोड़ी की गोह सून हुआत और लेई शेवोन जेमी की मलेशिया की आठवीं वरीय जोड़ी के खिलाफ 11-21 20-22 की हार के साथ इस सुपर 500 टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती समाप्त हो गई।
ये भी पढ़ें- 'सर ये जितना अच्छा बन रहा है...', ब्रॉन्ज मेडलिस्ट सिमरन ने PM मोदी के सामने किसकी शिकायत कर दी?
Updated 21:12 IST, September 12th 2024