sb.scorecardresearch

Published 19:59 IST, August 27th 2024

तारिणी सूरी को इंडिया जूनियर U19 अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में दोहरा खिताब

मुंबई की तारिणी सूरी ने हैदराबाद में हुए इंडिया जूनियर U19 अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में दोहरा खिताब जीता है। वो युगल और मिश्रित युगल वर्ग में जीती हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
Tarini Suri wins double title in India Junior Under-19 International Badminton Tournament
तारिणी सूरी को दोहरा खिताब | Image: PTI

Badminton: मुंबई की तारिणी सूरी ने हैदराबाद में हुए इंडिया जूनियर अंडर-19 अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन टूर्नामेंट के लड़कियों के युगल और मिश्रित युगल वर्ग का खिताब जीता।

टूर्नामेंट का आयोजन हैदराबाद की गोपीचंद बैडमिंटन अकादमी में किया गया। 17 साल की तारिणी ने श्रावणी वालेकर के साथ मिलकर लड़कियों के युगल फाइनल में केयला पुत्री और मिशा वारडोयो की इंडोनेशिया की जोड़ी को 21-10, 21-15 से हराया।

तारिणी और भव्या छाबड़ा ने इसके बाद मिश्रित युगल फाइनल में उलटफेर करते हुए अतावुत श्रीपीव और पनावी पोलयिआम की थाईलैंड की शीर्ष वरीय जोड़ी को 21-13, 19-21, 21-14 से हराकर खिताब जीता। तारिणी और नासिक की श्रावणी अंडर 13 दिनों से ही एक साथ खेल रही हैं, लेकिन इस साल की शुरुआत में उन्होंने केवल युगल पर ध्यान केंद्रित करने का फैसला किया।

सेमीफाइनल में तारिनी और श्रावणी ने थाईलैंड की जोड़ी कोडचापोर्न चाइचाना और पन्नावी पोलियम को हराया था। छाबड़ा असम के गुवाहाटी में राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र में प्रशिक्षण लेती हैं और उन्होंने अपना ध्यान युगल पर भी केंद्रित रखा है। बता दें कि तारिणी उस भारतीय टीम का भी हिस्सा हैं, जो 30 सितंबर से चीन के नानचैंग में विश्व जूनियर चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी। 

ये भी पढ़ें- क्रिकेट का ऐसा जुनून कि दही हांडी में मनाया गया भारत की T20 वर्ल्ड कप जीत का जश्न, PHOTO

Updated 19:59 IST, August 27th 2024