अपडेटेड 15 April 2024 at 22:08 IST

उबर कप में सिंधू की तरह आक्रामक प्रदर्शन करना चाहती हैं तन्वी

भारत की युवा बैडमिंटन प्लेयर तन्वी शर्मा आगामी थॉमस और उबर कप के लिए तैयारी कर रही हैं और उन्होंने टूर्नामेंट में पीवी सिंधू की तरह खेलने की बात कही है।

Follow : Google News Icon  
Tanvi Sharma wants to perform aggressively like Sindhu in Uber Cup
थॉमस और उबर कप में पीवी सिंधू की तरह खेलना चाहती हैं तन्वी शर्मा | Image: INSTAGRAM/SAI

Badminton: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू को अपना प्रेरणास्रोत मानने वाली 15 साल की तन्वी शर्मा इस महीने चीन के चेंगडू में होने वाले थॉमस और उबर कप में उनके जैसा आक्रामक प्रदर्शन करना चाहती हैं।

तन्वी थॉमस और उबर कप के लिए भारतीय महिला टीम की युवा सदस्य हैं। वो बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप के दौरान टीम का हिस्सा थीं, लेकिन खेली नहीं थीं। इसमें सिंधू के खेल को देखने के अपने अनुभव को याद करते हुए तन्वी ने कहा-

मैं सिंधू दीदी की तरह बनना चाहती हूं, वो मेरी प्रेरणास्रोत हैं। मैं उनके सारे मैच देखती हूं। मलेशिया में उनके साथ होना शानदार था। वो बहुत ही मिलनसार हैं। 

पंजाब के होशियारपुर की तन्वी की बड़ी बहन राधिका भी बैडमिंटन खेलती हैं और उनकी मां वॉलीबॉल खेलती थीं। उनकी मां ने ही अपनी दोनों बेटियों को बैडमिंटन की कोचिंग दिलाने के लिए प्रयास किए। तन्वी ने भी मां की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए प्रभावित किया। वो अंडर-15 और अंडर-17 नेशनल चैंपियन बनीं, जिसके बाद वो 2022 में अंडर-19 फाइनल में उप विजेता रहीं।

पिछले साल इस युवा खिलाड़ी ने चीन में एशियाई अंडर-15 जूनियर चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इसके अलावा उन्होंने कोटक इंडिया इंटरनेशनल में खिताब भी जीता। वो गुवाहाटी में सीनियर राष्ट्रीय में उप विजेता रहीं।

Advertisement

ये भी पढ़ें- पेरिस ओलंपिक से पहले फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने क्यों कहा? ‘हमारे पास प्लान ‘बी’ और ‘सी’ भी है’

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 15 April 2024 at 22:08 IST