अपडेटेड 4 September 2024 at 23:12 IST
पाकिस्तान हॉकी टीम के हेड कोच बने ताहिर जमां, कब से संभालेंगे कमान?
पूर्व ओलंपियन ताहिर जमां को पाकिस्तान हॉकी टीम का नया मुख्य कोच बनाया गया है, जो चीन में होने वाली एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में टीम के साथ जुड़ेंगे।
- खेल समाचार
- 1 min read

Pakistan Hockey: पूर्व ओलंपियन ताहिर जमां को पाकिस्तान हॉकी टीम का नया मुख्य कोच बनाया गया है जो चीन में एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में टीम से जुड़ेंगे।
टूर्नामेंट आठ सितंबर से शुरू होगा । पाकिस्तान हॉकी महासंघ के साथ अल्पकालिक करार से रोलेंट ओल्टमेंस के इनकार के बाद आनन फानन में यह नियुक्ति की गई है। पिछले दो अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में पाकिस्तानी टीम के साथ रहे ओल्टमेंस को चीन में टीम से जुड़ना था लेकिन उन्होंने ऐन मौके पर दीर्घकालिन करार की मांग की।
पीएचएफ के एक अधिकारी ने कहा ,‘‘ ताहिर जमां अब तकनीकी और रणनीति पहलू देखेंगे जबकि जीशान को टूर्नामेंट के लिये टीम का मैनेजर बनाया गया है।’’
जमां 1992 ओलंपिक , 1994 विश्व कप और चैम्पियंस ट्रॉफी में कांस्य पदक जीतने वाली पाकिस्तान टीम के सदस्य रहे हैं।
Advertisement
पीएसएफ अधिकारियों ने टीम में किसी मतभेद से इनकार किया जबकि ऐसी खबरें थी कि टीम कप्तान अम्माद शकील बट और कुछ खिलाड़ियों के सहायक कोचों जीशान अशरफ और उस्मान से मतभेद हैं।
Advertisement
Published By : DINESH BEDI
पब्लिश्ड 4 September 2024 at 23:12 IST