अपडेटेड 6 September 2024 at 23:44 IST

Table Tennis: दिया चिताले ने दबंग दिल्ली को यूटीटी के फाइनल में पहुंचाया

युवा भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी दिया चिताले ने शानदार प्रदर्शन से दबंग दिल्ली टीटीसी को अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश दिलाया है।

Follow : Google News Icon  
table tennis diya chitale takes dabang delhi to utt final
दिया चिताले ने दबंग दिल्ली को यूटीटी के फाइनल में पहुंचाया | Image: X

युवा खिलाड़ी दिया चिताले ने अंतिम क्षणों में धैर्य बनाए रखते हुए 2018 की चैंपियन दबंग दिल्ली टीटीसी को शुक्रवार को चेन्नई में पदार्पण करने वाली अहमदाबाद एसजी पाइपर्स पर 8-6 से जीत दिलाकर अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश दिलाया।

साथियान ज्ञानसेकरन की अगुआई वाली दिल्ली की टीम शनिवार को खिताबी मुकाबले में मौजूदा चैंपियन एथलीड गोवा चैलेंजर्स से भिड़ेगी।

अहमदाबाद एसजी पाइपर्स ने पहले पुरुष एकल में लिलियन बार्डेट की सथियान पर 2-1 (11-4, 5-11, 11-5) की जीत से शानदार शुरुआत की।

ओरावन परनांग ने फॉर्म में चल रही दुनिया की 13वें नंबर की खिलाड़ी बर्नडेट स्ज़ोक्स को 3-0 (11-7, 11-9, 11-9) से हराकर दबंग दिल्ली टीटीसी को 4-2 की बढ़त दिलाई।

Advertisement

अहमदाबाद एसजी पाइपर्स ने बर्नडेट और मानुष शाह की जोड़ी को मिश्रित युगल मैच में 3-0 (11-9, 11-7, 11-9) से हराकर बढ़त हासिल कर ली। एंड्रियास लेवेंको ने दूसरे पुरुष एकल में मानुष को 2-1 (11-8, 10-11, 11-8) से हरा दिया।

अब मुकाबला 6-6 से बराबर होने के बाद यह दूसरे महिला एकल तक पहुंच गया। दिया ने अहमदाबाद एसजी पाइपर्स की रीथ रिश्या पर 2-0 (11-8, 11-4) की आसान जीत के साथ दबंग दिल्ली टीटीसी के लिए फाइनल का टिकट सुनिश्चित किया।

Advertisement

ये भी पढ़ें- 10 रन, 10 विकेट और 5 गेंदों में मैच खत्म... बना T20I का सबसे शर्मनाक रिकॉर्ड, देख पकड़ लेंगे सिर

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 6 September 2024 at 23:44 IST