अपडेटेड 20 November 2024 at 13:29 IST
सुनील गावस्कर या एलन बॉर्डर, जिनके नाम पर है IND vs AUS सीरीज, उनमें किसका टेस्ट रिकॉर्ड बेहतर?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1947 से ही टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो गई थी लेकिन 1996 में इस शृंखला को नया नाम मिला, वो है बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी।
- खेल समाचार
- 3 min read

Border Gavaskar Trophy: वैसे तो दुनियाभर के क्रिकेट फैंस भारत बनाम पाकिस्तान के बीच मुकाबला देखने के लिए बेकरार रहते हैं, लेकिन जब टेस्ट में बेस्ट की बात होती है तो हमेशा भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज (India vs Australia Test Series) का जिक्र किया जाता है। 22 नवंबर से दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट शृंखला का आगाज होने वाला है।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (BGT) को लेकर फैंस का उत्साह चरम पर है। मैदान पर हाई वोल्टेज ड्रामा देखने के लिए दुनियाभर के क्रिकेट प्रशंसक बेचैन हैं। आइए आपको भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज से जुड़ी कुछ दिलचस्प बात बताते हैं।
IND vs AUS सीरीज को क्यों कहा जाता है बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी?
बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1947 से ही टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो गई थी लेकिन 1996 में इस शृंखला को नया नाम मिला, वो है बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी, शॉर्ट में बोले तो- BGT। भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Shubman Gill) और ऑस्ट्रेलिया के महान खिलाड़ी रहे एलन बॉर्डर (Allan Border) के नाम पर भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का नाम पड़ा। 1996 से लेकर 2024 तक दोनों टीमों के बीच 16 टेस्ट सीरीज हो चुकी है। 10 शृंखला भारत के नाम रहा है जबकि 5 ऑस्ट्रेलिया के नाम रहे हैं। 2003-04 का सीरीज ड्रॉ रहा था।
एलन बॉर्डर या गावस्कर? किसका टेस्ट रिकॉर्ड बेहतर
फैंस के मन में ये भी सवाल उठना लाजमी है कि जिन दो पूर्व खिलाड़ियों के नाम पर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का नाम रखा गया उनका रिकॉर्ड कैसा है और दोनों में से कौन बेहतर है? तो आइए जानते हैं।
Advertisement
एलन बॉर्डर का टेस्ट करियर
एलन बॉर्डर की गिनती ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाजों में होती है। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का नेतृत्व भी किया। एलन बॉर्डर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए कुल 156 टेस्ट मैच खेले। 265 पारियों में एलन बॉर्डर ने 50.56 की औसत से 11174 रन बनाए हैं। महान बल्लेबाज ने इस दौरान 27 शतक और 63 अर्धशतक ठोके हैं।
सुनील गावस्कर का टेस्ट करियर
जब भी भारतीय क्रिकेट में महान बल्लेबाजों की लिस्ट बनेगी तो उसमें सुनील गावस्कर का नाम जरूर शामिल होगा। लिटिल मास्टर ने पूरे करियर के दौरान दुनियाभर के खतरनाक तेज गेंदबाजों का सामना बिना हेलमेट के किया। दाएं हाथ के ओपनर ने भारत के लिए 125 टेस्ट खेले। 214 पारियों में गावस्कर ने 51.12 की औसत से 10122 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 34 शतक और 45 अर्धशतक जड़े।
Advertisement
अगर सुनील गावस्कर और एलन बॉर्डर की तुलना करें तो दोनों का टेस्ट करियर शानदार रहा। रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज थोड़े आगे हैं, लेकिन गावस्कर ने कुल 34 टेस्ट शतक ठोके जो एलन बॉर्डर से 7 ज्यादा है। यहां ये भी गौर करना जरूरी है कि बॉर्डर ने गावस्कर से अधिक टेस्ट खेले हैं।
Published By : Ritesh Kumar
पब्लिश्ड 20 November 2024 at 13:29 IST