अपडेटेड 26 March 2024 at 23:03 IST

सुनील छेत्री ने रचा इतिहास, दूर-दूर तक नहीं एमबापे और नेमार; जानें क्या है मामला

भारतीय दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी सुनील छेत्री ने इतिहास रचा है। उन्होंने कुछ ऐसा किया है, जो एमबापे और नेमार जैसे दिग्गज फुटबॉलर्स नहीं कर पाए हैं।

Follow : Google News Icon  
Indian Star Footballer Sunil Chhetri
भारतीय दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ी सुनील छेत्री ने खेला 150वां इंटरनेशनल मैच | Image: X@IndianFootball

Sunil Chhetri Create History: क्रिकेट के सीजन के बीच भारतीय फुटबॉल कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी सुनील छेत्री ने बड़ा कारनामा किया है। छेत्री ने इतिहास रचा है। किलियन एमबापे और नेमार जूनियर जैसे वर्ल्ड क्लास खिलाड़ी उनके आस-पास भी नहीं है। ये पूरा मामला क्या है, आइए बताते हैं। 

39 वर्षीय सुनील छेत्री ने भारत के लिए 150वां इंटरनेशनल फुटबॉल मैच खेला है। छेत्री मंगलवार को गुवाहाटी में अफगानिस्तान के खिलाफ अपने करियर का 150वां मैच खेलने उतरे। वो ये उपलब्धि हासिल करने वाले इकलौते भारतीय हैं, जबकि दुनिया के 42वें खिलाड़ी हैं।

सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली लिस्ट में सबसे ऊपर फुटबॉल स्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) हैं, जिन्होंने 205 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर कुवैत के बदर अल-मुतावा हैं, जिन्होंने 196 मैच खेले हैं। लियोनेल मेस्सी के नाम 180 मैच हैं। 

छेत्री के लिए यादगार नहीं रहा 150वां मैच

Advertisement

छेत्री के लिए हालांकि उनका 150वां इंटरनेशनल मैच यादगार नहीं रहा है, क्योंकि भारत को मंगलवार को गुवाहाटी में 2026 फीफा विश्व कप क्वालीफायर में लो रैंक टीम अफगानिस्तान ने 2-1 से शिकस्त दी है। भारतीय टीम की हाल के सालों में ये सबसे बड़ी हार है। भारत के करिश्माई स्ट्राइकर सुनील छेत्री ने अपने 150वें मैच में 94वां इंटरनेशनल गोल दागा, लेकिन इसके बावजूद घरेलू टीम हार गई। उन्होंने 37वें मिनट में पेनल्टी पर गोल दागा, लेकिन अफगानिस्तान भी पीछे नहीं रहा। विश्व कप और 2027 एएफसी एशियाई कप के संयुक्त क्वालीफायर के दूसरे चरण में भारत के घरेलू मैच में अफगानिस्तान ने 71वें मिनट में रहमत अकबरी के गोल से बराबरी हासिल कर ली। 

फिर भारतीय टीम को झटका लगा, जब गुरप्रीत सिंह को पीला कार्ड दिखाया गया। इसके बाद मिली पेनल्टी पर शरीफ मुखम्मद ने 88वें मिनट में अपनी टीम को निर्धारित समय में केवल दो मिनट रहते 2-1 की बढ़त दिलाकर जीत दिलाई। भारत और अफगानिस्तान ने इससे पहले 22 मार्च को सऊदी अरब के आभा में पहले चरण में गोलरहित ड्रा खेला था।

Advertisement

ये भी पढ़ें- CSK vs GT: रचिन-दुबे के तूफान और रुतुराज की कप्तानी पारी के दम पर चेन्नई ने बनाया विशाल स्कोर

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 26 March 2024 at 23:03 IST