अपडेटेड 9 June 2024 at 23:04 IST

नागल ने नेकारकप चैलेंजर जीता, ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के करीब पहुंचे

भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल आगामी पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने के करीब हैं। उन्होंने एटीपी चैलेंजर प्रतियोगिता जीती है।

Follow : Google News Icon  
Indian Tennis Player Sumit Nagal
भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल | Image: PTI-File

Tennis: भारत के शीर्ष रैंक के एकल खिलाड़ी सुमित नागल ने रविवार को जर्मनी के हीलब्रॉन में स्विट्जरलैंड के अलेक्जेंडर रिट्सचर्ड को हराकर नेकारकप एटीपी चैलेंजर प्रतियोगिता को जीत लिया। नागल ने तीन सेट तक चले मुकाबले को 6-1, 6-7 (7-5), 6-3 से अपने नाम कर पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने की उम्मीदों को प्रबल कर लिया।

वो इस जीत के बाद सोमवार को जारी होने वाली एटीपी रैंकिंग में शीर्ष 80 में प्रवेश कर जायेंगे। पेरिस ओलंपिक से जुड़ी आधिकारिक घोषणा सोमवार को हो सकती है। तीसरी वरीयता प्राप्त नागल को पहला सेट जीतने में कोई परेशानी नहीं हुई। रिट्सचर्ड ने दूसरे सेट में भारतीय खिलाड़ी को कड़ी टक्कर दी और 7-6 से जीत लिया। 

नागल ने तीसरे सेट में अपने खेल के स्तर को ऊंचा करते हुए 6-3 की जीत के साथ मुकाबला अपने नाम किया। इस जीत से 26 साल के खिलाड़ी ने इंडियन वेल्स मास्टर्स और मोंटे कार्लो मास्टर्स टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में जगह पक्की कर ली।

Advertisement

ये भी पढ़ें- IND बनाम PAK T20 WC मैच से आई बड़ी खबर, इमरान खान का मैसेज लेकर नासाउ काउंटी के ऊपर से गुजरा प्लेन

Advertisement

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 9 June 2024 at 23:04 IST