Published 23:14 IST, September 17th 2024
शायद जान बूझकर डेविस कप मुकाबला नहीं खेले सुमित नागल, AITA का बड़ा बयान
अखिल भारतीय टेनिस संघ (AITA) ने मंगलवार को कहा कि शायद देश के शीर्ष एकल खिलाड़ी सुमित नागल स्वीडन के खिलाफ पिछले सप्ताह जान बूझकर डेविस कप मुकाबला नहीं खेले।
अखिल भारतीय टेनिस संघ (AITA) ने मंगलवार को कहा कि शायद देश के शीर्ष एकल खिलाड़ी सुमित नागल स्वीडन के खिलाफ पिछले सप्ताह जान बूझकर डेविस कप मुकाबला नहीं खेले। स्वीडन ने भारत को 4-0 से हरा दिया था । एआईटीए सचिव अनिल धूपर ने कहा कि नागल और युकी भांबरी जैसे शीर्ष खिलाड़ियों की गैर मौजूदगी का टीम को खामियाजा भुगतना पड़ा।
कप्तान रोहित राजपाल ने युगल विशेषज्ञ एन श्रीराम बालाजी को पहले एकल मुकाबले में उतारा। टीम में एकमात्र अनुभवी खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन थे। आर्यन शाह और सिद्धार्थ विश्वकर्मा का यह पदार्पण टूर्नामेंट था जबकि निकी पूनाचा युगल पर ही फोकस करते हैं । भारत के पास एक ही एकल खिलाड़ी था।
नागल ने क्यों लिया था नाम वापस?
नागल ने कमर की तकलीफ का हवाला देकर डेविस कप से नाम वापिस लिया था, जबकि युकी ने नहीं खेलने का कोई कारण नहीं बताया। नागल अब हांगझोउ में एटीपी 250 टूर्नामेंट खेल रहे हैं।
धूपर ने कहा ,‘‘सुमित और युकी खेलते तो हमारे पास मौका होता । उन्होंने एआईटीए प्रबंधन, कप्तान और टीम पर सवाल उठाये । सुमित नागल ने कहा कि उनकी कमर में तकलीफ है लेकिन अब वह ठीक हो गया । वह चीन में टूर्नामेंट खेल रहा है।’'
टीम में शामिल करने के प्रयास हुए
यह पूछने पर कि मुकुंद शशिकुमार पर एआईटीए ने पहले ही निलंबन लगा रखा है, धूपर ने कहा कि इसके बावजूद कप्तान राजपाल ने उन्हें टीम में शामिल करने के काफी प्रयास किए। उन्होंने कहा ,‘‘ कप्तान ने दस बार उसे फोन किया और कहा कि वह निलंबन हटाने का कार्यकारी समिति से अनुरोध करेंगे, लेकिन उसने खेलने से इनकार कर दिया। ’’
भारत की करारी हार के बाद नागल, पूर्व खिलाड़ी सोमदेव देववर्मन और पूरव राजा ने एआईटीए की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाये थे ।
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Updated 23:14 IST, September 17th 2024