अपडेटेड 8 April 2024 at 22:34 IST

टेनिस: सुमित नागल का तहलका, यूरोप के बड़े टूर्नामेंट में ये कारनामा करने वाले बने पहले भारतीय

भारतीय युवा टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने यूरोप में होने वाले बड़े टेनिस टूर्नामेंट में शानदार कारनामा किया है। वो ऐसा करने वाले पहले भारचीय बने हैं।

Follow : Google News Icon  
Indian Tennis Player Sumit Nagal
भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने किया बड़ा कारनामा | Image: PTI

Tennis Tournament: क्रिकेट की दुनिया में तो भारत झंडे गाड़ ही रहा है, लेकिन अब बाकी खेलों में भी हमारे देश ने बुलंदियों को छुआ है। इस कड़ी में भारतीय टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने तहलका मचाया है। यूरोप में खेले जाने वाले दुनिया के बड़े टेनिस टूर्नामेंट में सुमित ने एक बड़ा कारनामा हासिल किया है और वो ऐसा करने वाले वाले पहले भारतीय बने हैं। 

युवा टेनिस प्लेयर सुमित नागल ATP मास्टर्स क्लेकोर्ट टूर्नामेंट में मुख्य ड्रॉ का एकल मैच जीतने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने हैं। 26 साल के सुमित ने सोमवार को मोंटे कार्लो मास्टर्स में दुनिया के 38वें नंबर के खिलाड़ी मात्तेओ अर्नाल्डी को हराया है।

भारत के टॉप सिंगल खिलाड़ी नागल ने क्वालीफाइंग टूर्नामेंट के जरिए ATP मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट में प्रवेश किया था। उन्होंने इतालवी प्रतिद्वंद्वी को 5-7, 6-2, 6-4 से हराया। अब उनका सामना डेनमार्क के होल्गर रूने से होगा जो वर्ल्ड रैंकिंग में सातवें स्थान पर हैं।

इस सीजन में नागल ने दूसरी बार शीर्ष 50 में शामिल खिलाड़ी को हराया है। उन्होंने सीजन की शुरुआत में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियाई ओपन में दुनिया के 27वें नंबर के खिलाड़ी एलेक्जेंडर बुबलिक को मात दी थी। इसके अलावा मार्च 2021 में वर्ल्ड रैंकिंग में 22वें स्थान पर काबिज चिली के क्रिस्टियन गारिन को हराया था। नागल ने क्वालीफाइंग दौर के पहले मैच में इटली के 63वीं रैंकिंग वाले फ्लावियो कोबोली को और फिर अर्जेंटीना के 55वीं रैंकिंग वाले डियाज एकोस्टा को हराया था।

Advertisement

ये भी पढ़ें- IPL के बीच इस दिग्गज भारतीय ने चुन ली T20 वर्ल्ड कप की प्लेइंग-11, इन खिलाड़ियों की जमकर की वकालत

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 8 April 2024 at 22:23 IST