अपडेटेड 23 April 2024 at 21:18 IST

मनिका को पछाड़कर भारत की नंबर एक टेबल टेनिस खिलाड़ी बनीं श्रीजा

वर्ल्ड टेबल टेनिस रैंकिंग में बड़ा फेरबदल हुआ है। युवा श्रीजा अकुला स्टार खिलाड़ी मनिका बत्रा को पछाड़ कर भारत की टॉप रैंक वाली टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गई हैं।

Follow : Google News Icon  
Sreeja Akula becomes India's number one table tennis player by defeating Manika Batra
मनिका को पछाड़कर भारत की नंबर एक टेबल टेनिस खिलाड़ी बनीं श्रीजा | Image: X

Table Tennis: कॉमनवेल्थ गेम्स की मिक्स्ड डबल चैंपियन श्रीजा अकुला ने वर्ल्ड टेबल टेनिस रैंकिंग में बड़ा धमाका किया है। 25 साल की श्रीजा अकुला ताजा ITTF रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ 38वें स्थान पर पहुंच गईं हैं और मनिका बत्रा को पछाड़कर टॉप रैंकिंग वाली भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गईं हैं।

मंगलवार को जारी ताजा टेबल टेनिस रैंकिंग में श्रीजा को एक स्थान का फायदा हुआ, जबकि पिछले कुछ समय से भारत की नंबर एक टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका दो स्थान के नुकसान से 39वें पायदान पर खिसक गईं। इस साल 25 साल की श्रीजा ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। उन्होंने WTT फीडर कॉरपस क्रिस्टी और WTT फीडर बेरूत टूर्नामेंट में क्रमश: जनवरी और मार्च में खिताब जीते। वो गोवा में WTT स्टार कंटेंडर के क्वार्टर फाइनल में भी पहुंचीं।

श्रीजा ने 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में अनुभवी अचंता शरत कमल के साथ मिलकर मिश्रित युगल का गोल्ड मेडल जीता था। यशस्विनी घोरपड़े और अर्चना कामत क्रमश: 99वें और 100वें स्थान पर बरकरार हैं। शरत रैंकिंग में 37वें स्थान के साथ शीर्ष रैंकिंग वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। जी साथियान और मानव ठाकर ने क्रमश: 60वें और 61वें स्थान पर एक दूसरे की जगह ली है। 

कुछ महीने पहले शीर्ष रैंकिंग के भारतीय खिलाड़ी राष्ट्रीय चैंपियन हरमीत देसाई नवीनतम सूची में और नीचे 64वें स्थान पर खिसक गए हैं। भारत पहले ही पेरिस ओलंपिक की टीम स्पर्धाओं के लिए क्वालीफाई कर चुका है। भारतीय टेबल टेनिस महासंघ 16 मई तक उस समय की विश्व रैंकिंग के आधार पर पुरुष और महिला एकल में दो एकल खिलाड़ियों की प्रविष्टियों पर फैसला करेगा।

Advertisement

ये भी पढ़ें- IPL 2024: RCB से हो गई थी बड़ी चूक, एक गलती के कारण चहल को गंवा दिया; हुआ बड़ा खुलासा

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : DINESH BEDI

पब्लिश्ड 23 April 2024 at 21:18 IST