अपडेटेड 8 March 2025 at 19:48 IST
जब सानिया मिर्जा ने लाइव शो में पूछ लिया था बेडरूम से जुड़ा सवाल, बगल में बैठे एक्स-हस्बैंड शोएब रह गए हैरान, VIDEO
Sania Mirza: सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ने एक समय पर अपना ‘द मिर्जा मलिक शो’ शुरू किया था जिसके वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं।
- खेल समाचार
- 2 min read

Sania Mirza: पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने भले ही पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक (Shoaib Malik) से तलाक ले लिया हो लेकिन सोशल मीडिया आज भी उनकी तस्वीरों और वीडियो से भरा पड़ा है। एक्स कपल ने एक समय पर अपना ‘द मिर्जा मलिक शो’ शुरू किया था जिसके वीडियो आए दिन वायरल होते रहते हैं।
'द मिर्जा मलिक शो' में सानिया मिर्जा और शोएब मलिक ही होस्ट थे जो शो में आए मेहमानों से फैमिली लाइफ को लेकर सवाल करते थे। इन दिनों जो वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें सानिया अपने गेस्ट से बेडरूम को लेकर सवाल पूछती नजर आ रही हैं जिसका जवाब सुन आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
जब सानिया मिर्जा ने लाइव शो में बेडरूम पर किया सवाल
‘द मिर्जा मलिक शो’ एक म्यूजिकल शो था। जिस वीडियो की यहां बात हो रही है, उसमें गेस्ट बनकर मशहूर पाकिस्तानी सिंगर फलक शबीर और उनकी एक्ट्रेस पत्नी सारा खान आए थे। तब लाइव शो में सानिया ने सारा से ऐसे तीन काम बताने के लिए कहा जो बेडरूम में किए जाते हैं। इसके जवाब में पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने अपने बयान से सबको हैरान कर दिया।
उन्होंने सानिया के सवाल का जवाब देते हुए कहा- 'सोना, खाना और टीवी देखना।' ये सुनकर पूर्व भारतीय टेनिस स्टार थोड़ा चौंक जाती हैं और पूछती हैं कि खाना कौन बेडरूम में खाता तो सारा बताती हैं कि उन्हें आराम से रूम में बैठकर खाना खाने में मजा आता है। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो चुका है।
Advertisement
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का हुआ तलाक
सानिया मिर्जा और शोएब मलिक की जोड़ी फैंस के बीच काफी पॉपुलर थी। दोनों ने जब निकाह किया था, तब भारत और पाकिस्तान दोनों मुल्कों के लोगों ने उनके यूनियन का काफी विरोध किया था। एक्स कपल ने 2013 में हैदराबाद में निकाह किया था और दुबई में अपनी एक छोटी सी दुनिया बना ली थी। 2018 में उनके घर किलकारी गूंजी जब सानिया ने अपने बेटे इजहाल मलिक को जन्म दिया। हालांकि, 2024 में उनका तलाक हो गया है। कहा गया कि भारतीय टेनिस स्टार ने ही खुला लिया था क्यों वो शोएब के कथित “एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स” से तंग आ चुकी थीं।
ये भी पढ़ेंः रमजान में उमराह करने गए अली गोनी, सिर मुंडवाते हुए शेयर की तस्वीरें, लोग बोले- टैटू भी हटवा देते…
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 8 March 2025 at 19:48 IST