अपडेटेड 6 January 2025 at 16:25 IST

शोहरत हिंदुस्तान से, शौहर पाकिस्तान से… जब कुमार विश्वास ने सानिया मिर्जा को घेरा, यूसुफ पठान का क्यों किया जिक्र?

Kumar Vishwas on Sania Mirza: कवि कुमार विश्वास का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के निकाह पर हमला बोलते नजर आए।

Follow : Google News Icon  
Kumar Vishwas on Sania Mirza-Shoaib Malik
सानिया मिर्जा-शोएब मलिक पर बोले कुमार विश्वास | Image: X

Kumar Vishwas on Sania Mirza: कवि कुमार विश्वास इन दिनों अपने बयानों को लेकर विवादों में छाए हुए हैं। हाल ही में उन्होंने बिना नाम लिए सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल की शादी पर कमेंट किया था। अब उनका एक और वीडियो सामने आया है जिसमें वह पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक के निकाह पर निशाना साधते नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें कि इसमें भी कुमार विश्वास ने किसी का नाम नहीं लिया है लेकिन जिस तरह वो बोल रहे हैं, उसे देख साफ समझा जा सकता है कि वो सानिया और शोएब की ही बात कर रहे थे। ये वीडियो 2011 का बताया जा रहा है जबकि सानिया और शोएब ने 2010 में हैदराबाद में निकाह किया था।

सानिया मिर्जा-शोएब मलिक के निकाह पर बोले कुमार विश्वास

अब 14 साल बाद ये वीडियो फिर से सुर्खियों में आ गया है। इसमें उन्होंने साफ सीधे शब्दों में भारतीय टेनिस स्टार पर एक पाकिस्तानी को हमसफर बनाने को लेकर तंज कसा है। वायरल वीडियो में कवि कहते हैं- ‘हमारी एक टेनिस खिलाड़ी ने पिछले साल शादी कर ली। किसी ने एक पिच पर ढंक से नहीं खेल पा रही थी तो पिच एक और ट्राय करा’।

उन्होंने आगे कहा- "मुझे इस बात पर आपत्ति नहीं है कि उन्होंने शादी की। मुझे इस बात पर आपत्ति है कि उन्होंने जीवन भर शोहरत तो हिंदुस्तान से ली लेकिन शौहर पाकिस्तान से ले लिया। मैंने तो उन्हें मैसेज भी भेजा था कि अगर आपको हिटर ही चाहिए तो हमारे यहां भी युसूफ पठान है, काहे आप इतना लंबा जा रही हैं। मैंने कहा कि ये तो छक्के मारता है लेकिन वो तो है ही। उन्हें समझ नहीं आया, जैसे यहां बहुत से लोगों को समझ नहीं आया"।

सानिया मिर्जा और शोएब मलिक का तलाक क्यों हुआ?

गौरतलब है कि सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के तलाक की अफवाहें लंबे समय से उड़ती रही हैं। हालांकि, दोनों में से कभी किसी ने इन रूमर्स पर रिएक्ट नहीं किया। फिर जब पिछले साल जनवरी में मलिक ने अपने तीसरे निकाह की तस्वीरें शेयर कीं, तब जाकर इस बात की पुष्टि हो पाई कि वो सानिया से अलग हो चुके हैं।

Advertisement

फिर सानिया के पिता इमरान मिर्जा ने मीडिया से बातचीत में बताया था कि उनकी बेटी ने ही पाकिस्तानी क्रिकेटर से खुला लिया है। परिवार ने भले ही इसके पीछे की वजह ना बताई हो लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया गया कि शोएब के ‘एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर्स’ से तंग आकर टेनिस स्टार ने ये बड़ा कदम उठाया था।

ये भी पढे़ंः Sania Mirza: प्यार किसी और से लेकिन फेवरेट भारत का ये क्रिकेटर, जब सानिया के जवाब से शोएब मलिक के कलेजे पर लोटने लगा सांप…

Advertisement

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 6 January 2025 at 16:25 IST