अपडेटेड 3 September 2024 at 14:15 IST

Luis Suarez Retirement: Uruguay के स्टार प्लेयर सुआरेज ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से लिया संन्यास

Luis Suarez Retirement: उरुग्वे के अनुभवी स्ट्राइकर लुइस सुआरेज़ ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की है।

Follow : Google News Icon  
Luis Suarez
Uruguayan soccer player Luis Suarez speaks during a press conference in Montevideo, Uruguay | Image: AP Photo/Matilde Campodonico

Luis Suarez Retirement: उरुग्वे के अनुभवी स्ट्राइकर लुइस सुआरेज़ ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की है। लिवरपूल और बार्सिलोना की तरफ से खेल चुके इस 37 वर्षीय खिलाड़ी ने अपने देश की तरफ से 142 मैच में 69 गोल किए जो उरुग्वे की तरफ से रिकॉर्ड है। वह अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच शुक्रवार को पराग्वे के खिलाफ खेलेंगे।

सुआरेज़ ने सोमवार को सेंटेनारियो स्टेडियम में संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह कहते हुए दुख हो रहा है, लेकिन शुक्रवार को होने वाला मैच मेरा अपने देश की तरफ से आखिरी मैच होगा।’’

उरुग्वे उस दिन विश्व कप क्वालीफाइंग मैच में पराग्वे की मेजबानी करेगा। सुआरेज़ ने 2007 में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में पदार्पण किया था। उन्होंने उरुग्वे की तरफ से चार विश्व कप और पांच कोपा अमेरिका टूर्नामेंट में भाग लिया। वह क्लब स्तर पर खेलते रहेंगे। सुआरेज़ अभी इंटर मियामी क्लब से जुड़े हुए हैंं।

Advertisement

इसे भी पढ़ें: 'मेरे पिता का दिमाग...' धोनी-कपिल पर बेटे के लिए गरजे योगराज, अब युवराज सिंह का ये VIDEO वायरल

Advertisement

Published By : Ritesh Kumar

पब्लिश्ड 3 September 2024 at 14:15 IST