Published 23:36 IST, August 29th 2024
शीर्ष वरीय कनापाला, प्रकृति इंडिया जूनियर अंतरराष्ट्रीय ग्रां प्री बैडमिंटन से बाहर
अभिषेक कनापाला और प्रकृति भरत इंडिया जूनियर अंतरराष्ट्रीय ग्रां प्री बैडमिंटन टूर्नामेंट के एकल के प्री क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो गए।
Badminton News: शीर्ष वरीय अभिषेक कनापाला (Abhishek Kanapala) और प्रकृति भरत (Prakriti Bharat) बृहस्पतिवार को यहां इंडिया जूनियर अंतरराष्ट्रीय ग्रां प्री बैडमिंटन (Badminton) टूर्नामेंट के क्रमश: लड़कों और लड़कियों के एकल के प्री क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो गए।
कनापाला को चीनी ताइपे के यांग चिए डान से 17-21, 21-15, 21-16 से हार मिली। वहीं भारतीयों के बीच भिड़ंत में 12वीं वरीय वेनाला कालोगोटला ने प्रकृति भरत को 21-12, 16-21, 21-18 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।
एक और उलटफेर 14वीं वरीय तन्वी पत्री के हारने से हुआ जिन्हें पांचवीं वरीय रक्षा कंदासैमी ने 21-15 21-11 से हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई।
ये भी पढ़ें- बालाजी और युकी अपने-अपने जोड़ीदारों के साथ अमेरिकी ओपन के दूसरे दौर में पहुंचे | Republic Bharat
Updated 23:36 IST, August 29th 2024