पब्लिश्ड 09:41 IST, May 14th 2024
पाकिस्तान को धरती से ही हटा…जब खली ने की 'द ग्रेट बल्लेबाजी', VIDEO देख नहीं रुकेगी हंसी
The Great Khali Video: इस बार द ग्रेट खली ने बल्ला थाम लिया है और फुटबॉल के साथ क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं। उनके वीडियो पर लोग मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।
The Great Khali Video: दलीप सिंह राणा उर्फ द ग्रेट खली आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वह एक भारतीय पेशेवर पहलवान और कुश्ती प्रमोटर हैं। अब धीरे धीरे वह एक सोशल मीडिया सेनसेशन भी बन चुके हैं। वह हर दिन अपने इंस्टा हैंडल पर वीडियो पोस्ट करते रहते हैं। इस बार, वह क्रिकेट खेलते नजर आए। हालांकि, इसमें खली ने एक मजेदार ट्विस्ट भी दिया है।
द ग्रेट खली की सोशल मीडिया पर अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है और वे भी अपने फैंस को एंटरटेन करने का एक मौका नहीं गंवाते। कभी वो मुक्का मारकर दीवार तोड़ते नजर आ जाते हैं तो कभी सड़क किनारे खड़े होकर किन्नू का जूस निकालते हैं। इस बार, उन्होंने बल्ला थाम लिया है और फुटबॉल के साथ क्रिकेट (The Great Khali plays cricket) खेलते नजर आ रहे हैं।
जब द ग्रेट खली ने थामा बल्ला
इस वीडियो को खुद खली ने अपने इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें दिख रहा है कि खली क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो उनके गांव का लग रहा है। उनके हाथ में बैट होता है और पीछे स्टंप की जगह गाड़ी का टायर रखा हुआ है। इतने में कोई खली की तरफ फुटबॉल फेंकता है जिसे वो अपने बल्ले से मार देते हैं। ये वीडियो देख लोगों की हंसी नहीं रुक रही है और वे कमेंट्स कर मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं।
खली को क्रिकेट खेलता देख क्या बोले लोग?
नेटिजंस वीडियो पर लगातार रिएक्ट कर रहे हैं। एक ने लिखा- ‘तो ऐसे सोलर सिस्टम से प्लूटो गायब हुआ था’, तो दूसरा यूजर कमेंट करता है- ‘सर खेलने के बाद बुर्ज खलीफा को अपनी जगह पर रख देना’। एक ने तो ये तक लिख दिया- ‘खली ने चांद का शॉट मारा और पाकिस्तान को धरती से गायब कर दिया’।
इससे पहले द ग्रेट खली ने एक और वीडियो शेयर किया था जिसमें वो सड़क किनारे एक जूस स्टॉल पर खड़े दिख रहे हैं। वह अपने हाथों से जूस निकालते हैं और पीने लगते हैं। साथ ही वह किन्नू के जूस के फायदे भी बताते नजर आ रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः लोग मर रहे, ये नाच रही- मुंबई में 'मातम' के मौसम को एंजॉय करती दिखीं अंकिता, नाचीं मनारा, हुईं ट्रोल
अपडेटेड 09:41 IST, May 14th 2024