sb.scorecardresearch

Published 16:39 IST, October 13th 2024

JSW स्पोर्ट्स के सूरमा हॉकी क्लब ने सरदार सिंह और रानी रामपाल को बनाया मेंटर

पुरुषों की टीम में सरदार के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय कोच जेरोन बार्ट, विश्लेषणात्मक कोच माइकल कॉस्मा और तकनीकी सलाहकार अर्जुन हलप्पा भी होंगे।

Follow: Google News Icon
  • share
 hil will revive the golden era of indian hockey sardar singh said
सरदार सिंह का HIL पर बयान | Image: X

surma hockey club of jsw sports made sardar singh and rani rampal as mentors: जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स की हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) फ्रेंचाइजी सूरमा हॉकी क्लब ने रविवार को पूर्व भारतीय कप्तान सरदार सिंह और रानी रामपाल को क्रमश: अपनी पुरुष और महिला टीमों का मेंटर (मार्गदर्शक) बनाया। पुरुषों की टीम में सरदार के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय कोच जेरोन बार्ट, विश्लेषणात्मक कोच माइकल कॉस्मा और तकनीकी सलाहकार अर्जुन हलप्पा भी होंगे।

ज्यूड मेनेजेस (अंतरराष्ट्रीय कोच), हरविंदर सिंह (सहायक कोच) और सीन डांसर (विश्लेषणात्मक कोच) महिला टीम के साथ जुड़ेंगे। पंजाब और हरियाणा का प्रतिनिधित्व करने वाला सूरमा हॉकी क्लब रविवार को यहां एचआईएल नीलामी में पुरुष टीम के खिलाड़ियों की बोली लगाने के लिए तैयार है। महिला खिलाड़ियों की नीलामी मंगलवार को होगी।

Updated 16:39 IST, October 13th 2024