अपडेटेड 29 January 2025 at 18:05 IST
Thailand Masters: श्रीकांत थाईलैंड मास्टर्स के दूसरे दौर में
Thailand Masters: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने बुधवार को यहां अपने प्रतिद्वंद्वी पर सीधे गेम में जीत से थाईलैंड मास्टर्स बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश किया।
- खेल समाचार
- 2 min read

Thailand Masters: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने बुधवार को यहां अपने प्रतिद्वंद्वी पर सीधे गेम में जीत से थाईलैंड मास्टर्स बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश किया।
दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी श्रीकांत ने पुरुष एकल के पहले दौर में इस्राइल के दानिल दुबोवेंको को 21-13 21-18 से मात दी। यह दुबोवेंको पर श्रीकांत की दूसरी जीत है, इससे पहले उन्होंने पिछले साल सितंबर में 2024 मकाऊ ओपन में उन्हें हराया था। श्रीकांत का सामना अब हांगकांग के जेसन गुनावान से होगा।
पुरुष एकल में अन्य भारतीयों में एस संकर मुथुसैमी सुब्रमण्यन ने तीन गेम के चुनौतीपूर्ण मुकाबले में मलेशिया के जून वेई चीम को 15-21 21-15 21-19 से शिकस्त दी और अब वह इंडोनेशिया के चिको औरा द्वी वारदोयो के सामने होंगे। आयुष शेट्टी को मलेशिया के जिंग हांग कोक से 15-21 17-21 से हार का सामना करना पड़ा जबकि मिथुन मंजूनाथ भी एक और मलेशियाई खिलाड़ी शोलेह एदिल से 14-21 13-21 हार गए।
रोहन कपूर और रूत्विका शिवानी गाडे की मिश्रित युगल जोड़ी ने थाईलैंड के वीराफाट फाकजारूंग और सरारात चेयूबोका की जोड़ी को 21-8 21-16 से हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। अब उनका सामना रतचापोल मकाससिथोर्ण और नाटामोन लाईसुआन की थाईलैंड की एक अन्य जोड़ी से होगा। पुरुष युगल में रूबेन कुमार और हरिहरन ने थाईलैंड के पन्नावात जामतुबतिम और रतचापोल मकाससिथोर्ण की जोड़ी को 21-18 21-12 से शिकस्त दी।
Advertisement
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 29 January 2025 at 18:05 IST