sb.scorecardresearch

Published 14:05 IST, August 31st 2024

Golf: भारत के शुभंकर शर्मा ने ब्रिटिश मास्टर्स के कट में जगह बनाई

भारत के शुभंकर शर्मा दूसरे दिन का समापन बोगी से करने के बावजूद ब्रिटिश मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट के कट में जगह बनाने में सफल रहे।

Follow: Google News Icon
  • share
Indian golfer Shubhankar Sharma
Indian golfer Shubhankar Sharma | Image: AP

डीपी वर्ल्ड टूर पर दो बार के विजेता भारत के शुभंकर शर्मा दूसरे दिन का समापन बोगी से करने के बावजूद ब्रिटिश मास्टर्स गोल्फ टूर्नामेंट के कट में जगह बनाने में सफल रहे। शुभंकर ने दूसरे दौर में इवन पार 72 का स्कोर किया। उन्होंने पहले दौर में एक अंडर 71 का स्कोर किया था। वह दूसरे दौर के बाद संयुक्त 37वें स्थान पर थे।

इस प्रतियोगिता में भाग ले रहे एक अन्य भारतीय खिलाड़ी ओम प्रकाश (71-83) दूसरे राउंड में खराब प्रदर्शन के कारण कट से चूक गए। पहले दौर में 69 का कार्ड खेलने वाले इंग्लैंड के टायरेल हैटन ने दूसरे दौर में सात अंडर पार 65 का स्कोर बनाया जिससे वह एक शॉट की बढ़त हासिल करने में सफल रहे।

इसे भी पढ़ें: जयपुर केस में सनसनीखेज खुलासा, किडनैपर निकला बच्चे का पापा! प्यार में कैसे बना भिखारी? पूरी कहानी

Updated 14:05 IST, August 31st 2024