अपडेटेड 6 March 2025 at 07:37 IST
रमजान में Sania Mirza ने सोशल मीडिया पर शेयर किया लव लेटर, फैंस को बताया कौन है उनकी दुनिया
Sania Mirza: पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक लव लेटर शेयर किया है जिसने फैंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है।
- खेल समाचार
- 2 min read

Sania Mirza: पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव होकर पोस्ट करती रहती हैं। वो अक्सर फैंस को अपने वीक की झलक दिखाते हुए तस्वीरें शेयर करती हैं। हालांकि, इस बार जो उन्होंने पोस्ट किया है, वो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने एक लव लेटर शेयर किया है।
जी हां, सानिया मिर्जा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक लव लेटर शेयर किया है। हालांकि, आपको बता दें कि ये लव लेटर सानिया ने किसी के लिए नहीं लिखा है। ये लव लेटर दुनियाभर के एथलीट्स के लिए लिखा गया है जिसमें उनके स्ट्रगल के बारे में बात की गई है।
सानिया मिर्जा ने इंस्टा पर शेयर किया लव लेटर
ये लव लेटर एथलीट्स के मेंटल परफॉर्मेंस कोच Sean Einhaus ने लिखा है जिसने लोगों का ध्यान खींच लिया है। खिलाड़ी इससे सहमत होते हुए इसे अपने-अपने अकाउंट पर रीशेयर कर रहे हैं। सानिया ने भी ऐसा किया। लेटर में लिखा था कि कैसे एथलीट्स को सपने पूरे करना सिखाया जाता है। उन्हें पैसे, लाइफस्टाइल, फेम और ट्रैवल का लालच दिया जाता है लेकिन कोई ये नहीं सोचता कि गेम को गेम बनाए रखने के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ती है।
पोस्ट में लिखा है कि ‘एक गेम इंसान को पूरा अंदर तक निचोड़ देता है। ये सफर आपको अकेला कर देता है। कैसे काम ही आपकी पूरी जिंदगी बन जाता है। कैसे ब्रेक लेने पर आपको गिल्टी महसूस कराता है। कैसे आपकी दो पर्सनैलिटी बन जाती है'।
Advertisement
सानिया मिर्जा ने फैंस को दिखाई अपनी दुनिया
लव लेटर के बाद सानिया मिर्जा ने एक और इंस्टा स्टोरी पोस्ट की है जिसमें वो अपने बेटे इजहान मलिक के साथ पोज देती नजर आ रही हैं। इसके साथ टेनिस खिलाड़ी ने लिखा- स्लीपी हेड्स। मेरी दुनिया।
ये भी पढ़ेंः ICC Rankings: विराट कोहली वनडे रैंकिंग में चौथे स्थान पर पहुंचे, अक्षर और शमी को भी फायदा
Advertisement
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 6 March 2025 at 07:37 IST