अपडेटेड 12 November 2025 at 23:03 IST

‘कांप रही थीं…’; शोएब मलिक से तलाक पर छलका सानिया मिर्जा का दर्द, पैनिक अटैक आया तो ऐसी हो गई थी हालत

Sania Mirza: पहली बार सानिया मिर्जा ने शोएब मलिक से शादी टूटने पर खुलकर बात की है और खुलासा किया कि तलाक के बाद उन्हें पैनिक अटैक आ गया था।

Follow : Google News Icon  
Tennis star Sania Mirza and cricketer Shoaib Malik confirmed their divorce in January 2024 after years of speculation about their troubled marriage.
Tennis star Sania Mirza and cricketer Shoaib Malik | Image: Instagram

Sania Mirza: पूर्व टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने हमेशा पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से तलाक होने पर चुप्पी साधे रखी है। उन्होंने ये भी नहीं बताया कि उनका सेपरेशन हुआ क्यों था। हालांकि, अब पहली बार सानिया ने शोएब से शादी टूटने पर खुलकर बात की है और खुलासा किया कि तलाक के बाद उन्हें पैनिक अटैक आ गया था।

हाल ही में सानिया मिर्जा का यूट्यूब पर पहला शो 'सर्विंग इट अप विद सानिया' रिलीज हुआ जिसकी पहली मेहमान उनकी बेस्ट फ्रेंड फराह खान थीं। वहां कोरियोग्राफर ने सानिया से अपने बेटे की अकेले परवरिश करने को लेकर बात की। 

शोएब मलिक से तलाक पर सानिया मिर्जा

बातचीत के दौरान, फराह ने बताया कि कैसे उनके पति शिरीष कुंदर ही उनके बच्चों की कॉलेज एप्लिकेशन का काम देख रहे हैं, लेकिन सानिया को सारा काम अकेले ही करना पड़ रहा है। तब सानिया भावुक हो गईं और कहने लगीं कि सबकी जर्नी अलग होती है। फराह ने भी उनकी वो हालत देखी थी जब सानिया अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही थीं।

sania

सानिया ने कहा- “मुझे याद है… मैं कैमरे पर इसका जिक्र नहीं करना चाहती। एक पल ऐसा था जो बहुत ही बुरा था और आप मेरे सेट पर आईं और मुझे उसके बाद लाइव शो में जाना था। आज तक, और मैं ये कैमरे के लिए नहीं कह रही… मैं किसी से भी बात करती हूं तो कहती हूं कि अगर फराह वहां नहीं आती तो। आपने देखा था कि मैं कितनी कांप रही थी, और मैंने कहा कि अगर फराह नहीं आई होतीं और मुझसे कहती कि ‘कुछ भी हो जाए लेकिन तुम ये शो करोगी’.. तो शायद मैं ये शो नहीं कर पाती और वहां से चली जाती”।

Advertisement

सानिया मिर्जा को आया था पैनिक अटैक

तब फराह ने आगे बताया कि कैसे सानिया को पहली बार पैनिक अटैक की हालत में देखकर वो डर गई थीं। उनका खुद का शूट था और वो पजामा और चप्पल पहने हुए थीं लेकिन तब सानिया को सपोर्ट करने के लिए वो उनके पास चली गई थीं।

ये भी पढे़ंः Ind vs Sa Test: कोलकाता टेस्ट से पहले भारत को झटका, स्टार ऑलराउंडर मैच से बाहर, ये है संभावित प्लेइंग 11

Advertisement

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 12 November 2025 at 23:03 IST