अपडेटेड 20 October 2024 at 14:45 IST
आरएसपीबी, आईओसी महिला हॉकी चैम्पियनशिप फाइनल में
रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड (आरएसपीबी) और इंडियन आइल कारपोरेशन (आईओसी) ने सीनियर महिला अंतर विभाग राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया । आरएसपीबी ने भारतीय खेल प्राधिकरण को पहले सेमीफाइनल में 4 . 0 से हराया ।
- खेल समाचार
- 1 min read

रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड (आरएसपीबी) और इंडियन आइल कारपोरेशन (आईओसी) ने सीनियर महिला अंतर विभाग राष्ट्रीय हॉकी चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया । आरएसपीबी ने भारतीय खेल प्राधिकरण को पहले सेमीफाइनल में 4 . 0 से हराया । नेहा (20वां मिनट), सलीमा टेटे (34वां) , कप्तान नवनीत कौर (38वां) और लालरेम्सियामी (60वां) ने गोल दागे ।
दूसरे सेमीफाइनल में आईओसी ने केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड को 4 .1 से हराया । मुमताज खान ने आईओसी के लिये दो (21वां और 28वां मिनट) गोल किये जबकि ज्योति (पहला मिनट ) और ब्यूटी डुंगडुंग ( 17वां मिनट ) ने एक एक गोल किया ।
विरोधी टीम के लिये एकमात्र गोल जसप्रीत कौर (नौवां मिनट ) ने दागा। साइ और केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की टीमें सोमवार को तीसरे स्थान के लिये खेलेंगी ।
ये भी पढ़ें- पहला टेस्ट हारने के बाद हमने इंग्लैंड से चार टेस्ट जीते थे : रोहित शर्मा | Republic Bharat
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 20 October 2024 at 14:45 IST