sb.scorecardresearch
Advertisement

अपडेटेड September 16th 2024, 23:55 IST

रोनाल्डो चैंपियंस लीग एलीट टूर्नामेंट के पहले मुकाबले से बाहर

क्रिस्टियानो रोनाल्डो वायरल होने के कारण अल-शॉर्टा के खिलाफ होने वाले एएफसी चैंपियंस लीग एलीट टूर्नामेंट में अल-नासर टीम के साथ इराक नही गये।

Follow: Google News Icon
Cristiano Ronaldo
Cristiano Ronaldo | Image: AP

Football News: फुटबॉल जगत के महानतम खिलाड़ियों में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो वायरल होने के कारण अल-शॉर्टा के खिलाफ होने वाले एएफसी चैंपियंस लीग एलीट टूर्नामेंट में अपने पदार्पण मैच के लिए अल-नासर टीम के साथ इराक नहीं गये।

रोनाल्डो की कप्तानी वाले सऊदी अरब क्लब अल-नासर ने आधिकारिक बयान में कहा, "पुर्तगाल के फॉरवर्ड की तबीयत ठीक नहीं थी और वह वायरल से संक्रमित पाये गए थे"। उन्होंने कहा कि टीम के चिकित्सक ने पुष्टि की है कि रोनाल्डो को फिलहाल आराम करने की ज़रूरत है।

नेशंस लीग में पुर्तगाल के लिए खेलते हुए रोनाल्डो ने हाल ही में क्रोएशिया और स्कॉटलैंड के खिलाफ गोल कर अपने अंतरराष्ट्रीय गोल की संख्या रिकॉर्ड 132 तक पहुंचाई। रोनाल्डो ने पांच यूईएफए चैंपियंस लीग जीती हैं लेकिन अल-नासर के लिए अभी तक कोई बड़ी ट्रॉफी नहीं जीत सके हैं। एलीट टूर्नामेंट में रोनाल्डो का पदार्पण अब 20 सितंबर को रियाद में कतर के क्लब अल-रायन के खिलाफ हो सकता है।

ये भी पढ़ें- संतोष कश्यप भारतीय महिला फुटबॉल टीम के नए मुख्य कोच नियुक्त | Republic Bharat

पब्लिश्ड September 16th 2024, 23:55 IST