sb.scorecardresearch

अपडेटेड 23:00 IST, June 5th 2024

French Open: फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में रोहन बोपन्ना औक मैथ्यू एबडेन की जोड़ी पहुंची

बोपन्ना-एबडेन की जोड़ी फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में

Follow: Google News Icon
  • share
Rohan Bopanna and his  Enters into 2nd round of french open
भारत के दिग्गज टेनिस प्लेयर रोहन बोपन्ना फ्रेंच ओपन के दूसरे दौर में | Image: X

French Open: भारत के रोहन बोपन्ना और आस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन की जोड़ी बेल्जियम के सैंडर जिले और जोरान वी को हराकर फ्रेंच ओपन पुरूष युगल के सेमीफाइनल में पहुंच गई। दोनों ने 7 . 6, 5 . 7, 6 . 1 से जीत दर्ज की ।

बोपन्ना और एबडेन को जीतने में एक घंटा और चार मिनट लगे । उन्होंने पहला सेट कड़े मुकाबले में जीता लेकिन दूसरे में प्रतिद्वंद्वी टीम ने वापसी की । तीसरे सेट में मुकाबला बिल्कुल एकतरफा रहा और बोपन्ना तथा एबडेन ने बेल्जियम की टीम को वापसी का कोई मौका नहीं दिया ।

बोपन्ना और एबडेन ने पहले और तीसरे दौर में भी तीन सेट के मुकाबले खेलने पड़े थे ।

ये भी पढ़ें- रोहन बोपन्ना ने पेरिस ओलंपिक के लिए बालाजी को अपना जोड़ीदार चुना - Republic Bharat

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

पब्लिश्ड 22:34 IST, June 5th 2024