sb.scorecardresearch

Published 14:16 IST, August 28th 2024

US Open 2024 में दर्ज हुआ रिकॉर्ड, इवांस और खाचानोव का मैच 5 घंटे 35 मिनट तक चला

US Open 2024: अमेरिकी ओपन में डैन इवांस और कारेन खाचानोव के बीच पहले दौर का मैच पांच घंटे 35 मिनट तक चला जो टूर्नामेंट में रिकॉर्ड है

Follow: Google News Icon
  • share
US Open
match between Evans and Khachanov lasted for 5 hours 35 minutes | Image: AP

US Open 2024: अमेरिकी ओपन में डैन इवांस और कारेन खाचानोव के बीच पहले दौर का मैच पांच घंटे 35 मिनट तक चला जो टूर्नामेंट में रिकॉर्ड है । टूर्नामेंट में 1970 में टाइब्रेकर की शुरूआत के बाद से यह सबसे लंबा मैच है । इवांस ने खाचानोव को 6 . 7, 7 . 6, 7 . 6, 4 . 6, 6 . 4 से हराया ।

पांचवें सेट में इवांस 4 . 0 से पीछे चल रहे थे । आखिरी प्वाइंट पर 22 शॉट की रैली चली और इवांस ने इसमें बाजी मारकर मुकाबला अपने नाम किया । इससे पहले रिकॉर्ड पांच घंटे 26 मिनट का था जब 1992 अमेरिकी ओपन सेमीफाइनल में स्टीफन एडबर्ग ने माइकल चांग को हराया था ।

इसे भी पढ़ें: विनेश फोगाट गुस्से से हुईं लाल, कहा- कौन हैं संजय सिंह मैं नहीं जानती... बढ़ सकता है विवाद!

Updated 14:16 IST, August 28th 2024