Published 14:16 IST, August 28th 2024
US Open 2024 में दर्ज हुआ रिकॉर्ड, इवांस और खाचानोव का मैच 5 घंटे 35 मिनट तक चला
US Open 2024: अमेरिकी ओपन में डैन इवांस और कारेन खाचानोव के बीच पहले दौर का मैच पांच घंटे 35 मिनट तक चला जो टूर्नामेंट में रिकॉर्ड है
match between Evans and Khachanov lasted for 5 hours 35 minutes | Image:
AP
US Open 2024: अमेरिकी ओपन में डैन इवांस और कारेन खाचानोव के बीच पहले दौर का मैच पांच घंटे 35 मिनट तक चला जो टूर्नामेंट में रिकॉर्ड है । टूर्नामेंट में 1970 में टाइब्रेकर की शुरूआत के बाद से यह सबसे लंबा मैच है । इवांस ने खाचानोव को 6 . 7, 7 . 6, 7 . 6, 4 . 6, 6 . 4 से हराया ।
पांचवें सेट में इवांस 4 . 0 से पीछे चल रहे थे । आखिरी प्वाइंट पर 22 शॉट की रैली चली और इवांस ने इसमें बाजी मारकर मुकाबला अपने नाम किया । इससे पहले रिकॉर्ड पांच घंटे 26 मिनट का था जब 1992 अमेरिकी ओपन सेमीफाइनल में स्टीफन एडबर्ग ने माइकल चांग को हराया था ।
Updated 14:16 IST, August 28th 2024