अपडेटेड 2 March 2025 at 13:59 IST
प्राग मास्टर्स : केमेर को हराकर प्रज्ञानानंदा संयुक्त रूप से शीर्ष पर
ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा ने लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए जर्मनी के विंसेंट केमेर को हराया और अब प्राग मास्टर्स शतरंज के चौथे दौर के बाद वह तीन अंक लेकर अराविंद चिदंबरम के साथ शीर्ष पर है ।
- खेल समाचार
- 1 min read

ग्रैंडमास्टर आर प्रज्ञानानंदा ने लगातार दूसरी जीत दर्ज करते हुए जर्मनी के विंसेंट केमेर को हराया और अब प्राग मास्टर्स शतरंज के चौथे दौर के बाद वह तीन अंक लेकर अराविंद चिदंबरम के साथ शीर्ष पर है ।
अराविंद ने अमेरिका के सैम शांकलैंड के साथ ड्रॉ खेला जबकि शीर्ष वरीयता प्राप्त चीन के वेइ यि ने स्थानीय खिलाड़ी डेविड नवारा को हराया । नीदरलैंड के अनीश गिरि ने लगातार चौथा ड्रॉ खेला । उनकी बाजी तुर्किये के गुरेल एडिज के साथ बराबरी पर रही । चेक गणराज्य के ग्रैंडमास्टर एंगुयेन थाइ देइ वान ने वियतनाम के कुआंग लेइम ली से ड्रॉ खेला ।
शांकलैंड, केमेर, गिरि और ली संयुक्त तीसरे स्थान पर हैं ।प्रज्ञानानंदा का सामना अगले दौर में अराविंद से होगा जिसमें वह सफेद मोहरों से खेलेंगे । चैलेंजर वर्ग में दिव्या देशमुख ने चीन की मा कुन से ड्रॉ खेला और अब चार मुकाबलों के बाद उनके डेढ अंक हैं ।
Advertisement
Published By : Shubhamvada Pandey
पब्लिश्ड 2 March 2025 at 13:59 IST