अपडेटेड 31 December 2025 at 19:19 IST

'मेरी बॉडी मेरी है, कोई शर्म नहीं... हां मैंने पैसा कमाया', जब ओलंपिक मेडलिस्ट महिला खिलाड़ी ने किए सनसनीखेज खुलासे

Alysha Newman: पेरिस ओलंपिक में पोल वॉल्टिंग में एलिशा न्यूमैन ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली कनाडाई महिला बनीं तो इतिहास रच गया। फिर उन्होंने बाद में जो खुलासा किया, उससे खेल जगत में हड़कंप मच गया।

Follow : Google News Icon  
Alysha Newman
Alysha Newman | Image: @alyshanewman/instagram

Alysha Newman: अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए मेहनत और लगन के साथ-साथ सही गाइडेंस और पैसों की भी जरूरत होती है। जब पिछले साल पेरिस ओलंपिक में, पोल वॉल्टिंग में एलिशा न्यूमैन ओलंपिक मेडल जीतने वाली पहली कनाडाई महिला बनीं तो इतिहास रचते देखा गया। फिर उन्होंने बाद में जो खुलासा किया, उससे खेल जगत में हड़कंप मच गया।

इस साल दुनियाभर से कई सनसनीखेज खबरें सामने आईं, जिनमें से एक एलिशा न्यूमैन से भी जुड़ी थी। उन्होंने खुलासा किया था कि अपनी स्पोर्ट्स जर्नी को आसान बनाने के लिए उन्होंने OnlyFans नामक वेबसाइट से अंधा पैसा कमाया है।

OnlyFans मॉडल भी हैं ओलंपिक मेडलिस्ट महिला

OnlyFans पर यूजर्स क्रिएटर का कंटेंट डायरेक्ट देखने के लिए सब्सक्रिप्शन लेते हैं। अब एलिशा न्यूमैन ने भी कुछ समय पहले ‘बिग फेमिनिन एनर्जी’ नाम की डॉक्यूमेंट्री में खुलासा किया था कि अगर OnlyFans नहीं होता, तो आज वो दुनियाभर में मशहूर खिलाड़ी नहीं बन पातीं। उन्होंने कहा कि इस वेबसाइट से उन्होंने इतना पैसा देखा जो उन्होंने आज तक नहीं देखा था। 

कई कनाडाई एथलीटों की तरह, एलिशा न्यूमैन को भी फेडरल एथलीट असिस्टेंस प्रोग्राम के तहत सालाना केवल 21,000 डॉलर मिलते हैं। ऐसे में ट्रैवल, ट्रेनिंग और खानपान का खर्चा पूरा कर पाना भी खिलाड़ियों के लिए काफी मुश्किल हो जाता है। यही कारण है कि बहुत से एथलीट पैसे कमाने के लिए और भी तरीके अपनाने लगते हैं।

Advertisement

हालांकि, एलिशा के लिए OnlyFans को चुनने का एकमात्र मकसद केवल पैसे कमाना नहीं था। उनके मुताबिक, “लोगों ने हमेशा मुझे एक डिब्बे में रखने की कोशिश की- या तो एथलीट बनो या फिर मॉडल… गंभीर और स्त्रीत्व से भरपूर। मैंने फैसला लिया कि मुझे इनमें से कोई एक चीज चुनने की जरूरत नहीं है”। 

"सेक्शुअलाइज किए जाने से दिक्कत नहीं"

OnlyFans को एडल्ट कंटेंट से जोड़ा जाता है। ऐसे में एलिशा को पता था कि लोग इसे लेकर उनकी कैसी इमेज बनाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि “नारीत्व हमेशा से मेरे लिए एक पॉजिटिव बात रही है। मेरी सुंदरता और स्पॉन्सरशिप के बिना, मुझे मेडल हासिल करने के लिए कभी जरूरी चीजें नहीं मिल पातीं”।

Advertisement

उन्होंने कहा कि लोगों द्वारा उन्हें सेक्शुअलाइज किए जाने से उन्हें कोई दिक्कत नहीं है। ये उल्टा उन्हें ताकत देता है। एलिशा के शब्दों में कहे तो- ‘लुक गुड, फील गुड’। वो इसी चीज को जीती हैं। उन्होंने कहा कि अगर वो मैदान में पूरे कॉन्फिडेंस के साथ खड़ी हैं तो उन्हें हराना मुश्किल होगा। एलिशा ने कहा कि उनकी बॉडी उनकी ही है, उन्हें इसे कैसे भी यूज करने में कोई शर्म नहीं है। 

बता दें कि OnlyFans पर यूजर्स कंटेंट देखने के लिए पैसे देते हैं। इसपर आमतौर पर एडल्ट कंटेंट ही शेयर किया जाता है लेकिन बहुत से क्रिएटर्स फिटनेस, एजुकेशन और कुकिंग से जुड़े वीडियो भी अपलोड करते हैं। एलिशा ने 2024 तक, OnlyFans के जरिए करीब दो करोड़ रुपये तक की कमाई कर ली थी और पेरिस ओलंपिक 2024 की अपनी तैयारी का एक हिस्सा खुद से ही फंड किया था।

ये भी पढ़ेंः 60 साल की महिला का 40 साल के आदमी ने थामा हाथ, शादी पर मिले तरह-तरह के ताने, ऐसे मिली कपल को हैप्पी एंडिंग

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 31 December 2025 at 19:19 IST