अपडेटेड 26 December 2025 at 18:49 IST

Neeraj Chopra Reception: नीरज चोपड़ा को रिसेप्शन में मिला ऐसा सरप्राइज, देखता ही रह गया कपल, खिलखिलाने लगीं पत्नी हिमानी

Neeraj Chopra Reception: नीरज चोपड़ा ने शादी के लगभग 11 महीने बाद हरियाणा के करनाल में धूमधाम से अपना रिसेप्शन आयोजित किया है। उन्होंने 16 जनवरी 2025 को हिमानी मोर से हिमाचल प्रदेश में शादी रचाई थी।

Follow : Google News Icon  
Neeraj Chopra-Himani Mor Reception
Neeraj Chopra-Himani Mor Reception | Image: @himani___mor/instagram

Neeraj Chopra Reception: नीरज चोपड़ा ने शादी के लगभग 11 महीने बाद हरियाणा के करनाल में धूमधाम से अपना रिसेप्शन आयोजित किया है। उन्होंने 16 जनवरी को गुपचुप तरीके से हिमाचल प्रदेश में शादी रचाई थी। उन्होंने पूर्व टेनिस खिलाड़ी हिमानी मोर को अपना हमसफर बनाया है। अब कपल ने गुरुवार को एक ही दिन में दो-दो रिसेप्शन पार्टी के जरिए शादी का जश्न मनाया।

नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर ने एक पार्टी दिन में रखी थी, जबकि दूसरी पार्टी शाम में धूमधाम से आयोजित की थी। इस जश्न में कपल को एक आर्टिस्ट से बेहद प्यारा सरप्राइज मिला जिसका एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

नीरज चोपड़ा-हिमानी मोर को रिसेप्शन में मिला सरप्राइज 

नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर की रिसेप्शन पार्टी से वैसे तो ढेर सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं लेकिन एक वीडियो ने खासतौर पर फैंस का दिल जीत लिया है। इस वीडियो में होस्ट कपल को मंच पर खड़े देखा जा सकता है। उनके साथ एंकर भी खड़ी होती है। उनके सामने एक आर्टिस्ट मंच पर ही खड़े होकर ‘कपल ऑफ द नाइट’ नीरज और हिमानी को सैंड आर्ट के जरिए ट्रिब्यूट दे रहा है।

इस स्पेशल सरप्राइज को देख नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर का मुंह खुला का खुला रह जाता है। पहले तो कपल बड़े ही ध्यान से देख रहा होता है कि आखिर वो कलाकार क्या कलाकारी दिखा रहा है। फिर जैसे ही उसका काम पूरा होता है तो नीरज और हिमानी के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान आ जाती है। इस दौरान, हिमानी अपने पति के कान में कुछ कहते हुए हंसती भी नजर आ रही थीं।

Advertisement

नीरज चोपड़ा-हिमानी मोर की एंट्री का वीडियो वायरल

इसके अलावा, नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर की एंट्री का वीडियो भी लोगों के बीच जमकर वायरल हो रहा है। कपल ने हाथों में हाथ थामे एंट्री ली। वीडियो में दिख रहा है कि कैसे इस दौरान हिमानी ब्लश करने लगती हैं। 

नीरज चोपड़ा के रिसेप्शन में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली और विधानसभा स्पीकर हरविंदर कल्याण ने भी शिरकत की। उन्होंने स्टेज पर पहुंचकर कपल को आशीर्वाद दिया। दोनों पार्टियों के लिए कपल ने दो अलग-अलग आउटफिट पहने थे।

Advertisement

ये भी पढ़ेंः Neeraj Chopra Reception: पति का हाथ थामे हिमानी ने ली रिसेप्शन में एंट्री, हरे लहंगे में ब्लश करती आईं नजर, तस्वीरों से नहीं हटेंगी नजरें

Published By : Sakshi Bansal

पब्लिश्ड 26 December 2025 at 18:49 IST