sb.scorecardresearch

Published 15:00 IST, October 18th 2024

सिक्स किंग्स स्लैम के सेमीफाइनल में अल्कराज से हारे नडाल

राफेल नडाल सिक्स किंग्स स्लैम प्रदर्शनी टेनिस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में स्पेन के अपने साथी खिलाड़ी कार्लोस अल्कराज से 6-3, 6-3 से हार गए।

Follow: Google News Icon
  • share
Carlos Alcaraz
Carlos Alcaraz of Spain reacts after winning against Jannik Sinner of Italy during their men's singles finals match of the China Open tennis tournament, at the National Tennis Center in Beijing | Image: AP Photo/Achmad Ibrahim

राफेल नडाल सिक्स किंग्स स्लैम प्रदर्शनी टेनिस प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में स्पेन के अपने साथी खिलाड़ी कार्लोस अल्कराज से 6-3, 6-3 से हार गए लेकिन उन्होंने कहा कि वह डेविस कप के लिए पूरी तरह तैयार हैं जो उनके करियर का अंतिम टूर्नामेंट भी होगा।

विश्व के नंबर एक खिलाड़ी यानिक सिनर ने दूसरे सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच को 6-2, 6-7 (0), 6-4 से हराया। सऊदी अरब का टेनिस में यह नया प्रयोग है। इस प्रतियोगिता में पुरस्कार राशि मिलती है लेकिन एटीपी रैंकिंग अंक नहीं मिलते हैं।

नडाल पहले ही घोषणा कर चुके हैं कि वह डेविस कप फाइनल खेलने के बाद टेनिस को अलविदा कह देंगे। यह स्टार खिलाड़ी अपनी तैयारी से संतुष्ट हैं उन्होंने कहा,‘‘एक महीने के अंदर मुझे डेविस कप में खेलना है इसलिए प्रत्येक दिन मेरे लिए बेहतर बनने और अपने टेनिस करियर के इस अंतिम टूर्नामेंट के लिए तैयार रहने का अवसर है। मैं अपनी तैयारी से खुश हूं।’’

नडाल शनिवार को तीसरे स्थान के मैच में जोकोविच से भिड़ेंगे जबकि फाइनल में सिनर का सामना अल्कराज से होगा।

ये भी पढ़ें- इंटर मियामी के स्टार लियोनेल मेस्सी को पहला मार्का अमेरिका पुरस्कार | Republic Bharat

Updated 17:49 IST, October 18th 2024