sb.scorecardresearch

Published 06:53 IST, August 23rd 2024

Diamond League: नीरज चोपड़ा का बेस्ट थ्रो, 89.49 मीटर भाला फेंक दूसरे स्थान पर रहे, नंबर-1 पर कौन?

Neeraj Chopra, Lausanne Diamond League: भारत के स्टार जैलविन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग में अपना सीजन बेस्ट थ्रो फेंका।

Reported by: Ritesh Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
lausanne Diamond League neeraj chopra ranks 2nd with season best throw of 89.34 meters
लुसाने डायमंड लीग में थ्रो करते हुए नीरज चोपड़ा | Image: X

Lausanne Diamond League: भारत के स्टार जैलविन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा ने लुसाने डायमंड लीग में अपना सीजन बेस्ट थ्रो फेंका। खराब शुरुआत के बाद नीरज ने शानदार वापसी की और 89.49 मीटर भाला फेंककर दूसरे स्थान पर रहे। नीरज चोपड़ा ने अपने अंतिम थ्रो में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। हालांकि, वो एक बार फिर 90 मीटर की दूरी से चूक गए और यही कारण है कि उन्हें दूसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने अपने अंतिम प्रयास में 90.61 मीटर का थ्रो किया और विजेता साबित हुए।

नीरज चोपड़ा ने इस थ्रो के साथ अगले महीने होने वाले डायमंड लीग के लिए क्वालीफाई कर लिया है। नीरज चोपड़ा की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उन्होंने अपने पहले प्रयास में 82.10 मीटर का थ्रो किया। दूसरे अटेम्प्ट में वो थोड़े बेहतर हुए और 83.21 मीटर की दूरी पर भाला फेंका। तीसरे और चौथे प्रयास में भी वो कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। 5वें अटेम्प्ट में नीरज चोपड़ा ने 85.58 मीटर का थ्रो फेंका और तीसरे स्थान पर आ गए। इसके बाद अपने आखिरी प्रयास में उन्होंने जबरदस्त वापसी की और सीजन का बेस्ट थ्रो 89.49 मीटर फेंककर दूसरे स्थान पर आ गए। 

पेरिस ओलंपिक में जीता था सिल्वर मेडल

बता दें कि इसी महीने 13 अगस्त को नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल पर कब्जा किया था। भारतीय स्टार जैवलिन प्लेयर ने 89.45 मीटर का थ्रो फेंका था। पाकिस्तान के स्टार जैवलिन एथलीट अरशद नदीम ने रिकॉर्डतोड़ थ्रो फेंककर गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। अरशद ने 92.97 मीटर थ्रो फेंक सनसनी मचा दी थी और ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। बता दें कि अरशद नदीम ने लुसाने डायमंड लीग 2024 में हिस्सा नहीं लिया।

एंडरसन का रिकॉर्ड थ्रो

ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने अपने अंतिम प्रयास में 90.61 मीटर का शानदार थ्रो फेंककर रिकॉर्ड बना दिया। उन्होंने इस सत्र का अपना बेस्ट थ्रो तो फेंका ही इसके साथ-साथ डायमंड लीग मीट का रिकॉर्ड भी बना दिया। 

इसे भी पढ़ें: PAK vs BAN 1st Test: रिजवान और शकील की शतकीय पारियों से पाकिस्तान ने खड़ा किया बड़ा स्कोर

Updated 07:27 IST, August 23rd 2024