अपडेटेड 30 January 2025 at 17:00 IST

Thailand Open: किदाम्बी श्रीकांत और एस सुब्रमण्यम थाईलैंड ओपन के क्वार्टरफाइनल में

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत और एस सुब्रमण्यन ने बृहस्पतिवार को यहां अपने मुकाबले जीतकर थाईलैंड मास्टर्स बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 टूर्नामेंट के पुरुष एकल क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए।

Follow : Google News Icon  
Kidambi Srikanth
Kidambi Srikanth | Image: PTI

Thailand Open: भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत और एस सुब्रमण्यन ने बृहस्पतिवार को यहां अपने मुकाबले जीतकर थाईलैंड मास्टर्स बीडब्ल्यूएफ सुपर 300 टूर्नामेंट के पुरुष एकल क्वार्टरफाइनल में पहुंच गए।

श्रीकांत को राउंड 16 के मैच में हांगकांग के 20 साल के जेसन गुनावान को 21-19, 21-15 से हराने में महज 42 मिनट लगे। इससे पहले उन्होंने गुनावान को पिछले साल बैडमिंटन एशिया टीम चैंपियनशिप में हराया था।

हालांकि सुब्रमण्यन को इंडोनेशिया के चिको औरा द्वी वारदोयो पर जीत के दौरान मशक्कत करनी पड़ी जिसमें वह पहला गेम गंवा बैठे लेकिन 9-21, 21-10, 21-17 से जीत दर्ज करने में कामयाब रहे। मिश्रित युगल में हालांकि भारत के रोहन कपूर और रूत्विका गाडे की जोड़ी को थाईलैंड की रतचापोल मकासासिथोर्ण और नाटामोन लैसुआन की जोड़ी से 19-21, 15-21 से हार का सामना करना पड़ा।

ये भी पढ़ें- National Games: पहले दिन कर्नाटक का दबदबा, 14 वर्षीय देसिंघु ने तरणताल में मचाई धूम

Advertisement

Published By : Shubhamvada Pandey

पब्लिश्ड 30 January 2025 at 17:00 IST